जम्मू कश्मीर : चुनावों से पहले हथियारों का बडा जखीरा बरामद

श्रीनगर : हाल के समय में हथियारों के सबसे बडे जखीरे की बरामदगी के तहत, सेना ने आज जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के पास जंगलों से आतंकवादियों के एक खुफिया ठिकाने से 18 एके 47 राइफलें तथा पांच पिस्तौल जब्त कीं. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सेना ने केरन सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2014 8:33 PM
श्रीनगर : हाल के समय में हथियारों के सबसे बडे जखीरे की बरामदगी के तहत, सेना ने आज जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के पास जंगलों से आतंकवादियों के एक खुफिया ठिकाने से 18 एके 47 राइफलें तथा पांच पिस्तौल जब्त कीं.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सेना ने केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हथियारों का जखीरा पकडकर बडी मात्र में हथियारों की तस्करी के आतंकवादियों के प्रयास को नाकाम कर दिया.’’ उन्होंने कहा कि 18 एके 47 राइफलें और पांच पिस्तौल जब्त की गयी हैं.सेना के एक अधिकारी ने कहा कि एक अन्य सफलता के तहत, सेना ने बारामूला जिले के हाजीबल क्षेत्र से हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की.

Next Article

Exit mobile version