कैसे होता है बैकअप कैंडीडेट का इस्तेमाल, दावेदारी रद्द होने की स्थिति में प्रक्रिया का हिस्सा

नयी दिल्ली : बैकअप कैडिडेट का इस्तेमाल मुख्य उम्मीदवार का पर्चा किसी वजह से रद्द होने पर किया जाता है. उस सीट से बैकअप कैंडिडेट को चुनाव लड़ाया जाता है. मान ले कि किसी प्रत्याशी का नामांकन पर सवाल खड़े हो गये और उसकी दावेदारी रद्द हो गयी, तो ऐसी स्थिति में बैकअप कैंडिडेट को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2019 7:25 AM
नयी दिल्ली : बैकअप कैडिडेट का इस्तेमाल मुख्य उम्मीदवार का पर्चा किसी वजह से रद्द होने पर किया जाता है. उस सीट से बैकअप कैंडिडेट को चुनाव लड़ाया जाता है. मान ले कि किसी प्रत्याशी का नामांकन पर सवाल खड़े हो गये और उसकी दावेदारी रद्द हो गयी, तो ऐसी स्थिति में बैकअप कैंडिडेट को उस सीट से चुनाव लड़ाया जाता है.
सभी पार्टियां अपने मुख्य उम्मीदवार के अलावा एक दूसरे उम्मीदवार को तैयार रखती हैं जो उनकी जगह चुनाव लड़ सके. हाल ही में भाजपा से जुड़े गौतम गंभीर के कागजों पर सवाल उठने के बाद बैकअप के तौर पर तारिशी शर्मा को तैयार किया हुआ है. वह उनकी इंटर्न और कॉलेज की जूनियर हैं.

Next Article

Exit mobile version