एसडीपीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट, दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा

राष्ट्रीय बचत पत्र मासिक आय योजना अब बैंकों में उपलब्ध नयी दिल्ली : तीन निजी बैंकों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को विभिन्न लघु बचत योजनाओं के तहत जमा स्वीकार करने की अनुमति सरकार ने दे दी है. बैंक अब नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम 1981, राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) योजना 1987, राष्ट्रीय बचत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2017 4:12 AM

राष्ट्रीय बचत पत्र मासिक आय योजना अब बैंकों में उपलब्ध

नयी दिल्ली : तीन निजी बैंकों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को विभिन्न लघु बचत योजनाओं के तहत जमा स्वीकार करने की अनुमति सरकार ने दे दी है. बैंक अब नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम 1981, राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) योजना 1987, राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा योजना 1981 और राष्ट्रीय बचत पत्र- 8 निर्गम आदि भी बेच सकेंगे. पहले अधिकांश लघु बचत योजनाएं अब तक डाकघरों में ही मिलती रहीं हैं. अभी बैंकों को लोक भविष्य निधि, किसान विकास पत्र- 2014, सुकन्या समृद्धि खाता और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 2004 के तहत ही जमा राशि लेने की
अनुमति है.
राष्ट्रीय बचत पत्र…
निजी क्षेत्र के तीन बैंक : आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस और सभी सरकारी बैंक इन बचत योजनाओं को बेच सकेंगे. सार्वजनिक बैंक इन विस्तृत पोर्टफोलियो के तहत अभिदान प्राप्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version