सेना की महिला जवान सरहद पर लिख रहीं महिला सशक्तीकरण की नयी परिभाषा

नयी दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना के महिलाकर्मियों का संयुक्त कैमल सफारी दल मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सीमा चौकी रायतनवाला पहुंचा. दल में 11 सीमा सुरक्षा बल की महिला कार्मिक और 09 भारतीय वायु सेना की अधिकारी शामिल थीं. चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी बनीं नीलांबरी विजय जगदले दल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 12:36 PM

नयी दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना के महिलाकर्मियों का संयुक्त कैमल सफारी दल मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सीमा चौकी रायतनवाला पहुंचा. दल में 11 सीमा सुरक्षा बल की महिला कार्मिक और 09 भारतीय वायु सेना की अधिकारी शामिल थीं.

चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी बनीं नीलांबरी विजय जगदले


दल की महिला अधिकारी तनुश्री पारीख ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के प्रचार एवं प्रसार हेतु सभी से आगे आने का आह्वान किया. भारतीय वायु सेना की स्क्वार्डन लीडर अनुष्का ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और कहा कि ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version