प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

फारबिसगंज. श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां सीबीएसई दसवीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:40 PM

फारबिसगंज. श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां सीबीएसई दसवीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी भैया-बहन व उनके माता-पिता को विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रस्तावना उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा विद्या मंदिर में पढ़ने वाले भैया बहनों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है. जिससे वह राष्ट्रभक्त व यशस्वी बनकर अपने जीवन के वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सके. अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अभिभावक नागेंद्र कुमार ने कहा विद्या भारती विद्यालय में पढ़ने वाले भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास किया जाता है. जिसके कारण विगत कई वर्षों से श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देखने को मिलता है. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष राकेश रौशन, सदस्य आदित्य प्रकाश, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, आचार्य अशोक झा, शैलेश झा, ममता रानी सहित दर्जनों अभिभावक गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version