प्राइवेट शिक्षक संघ ने बच्चों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

पूर्णिया. पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ ने रविवार को कलाभवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें बिहार बोर्ड में उत्तीर्ण 80 फीसदी अधिक अंक लाने वाले करीब आठ सौ

By Prabhat Khabar Print | April 28, 2024 6:33 PM

पूर्णिया. पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ ने रविवार को कलाभवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें बिहार बोर्ड में उत्तीर्ण 80 फीसदी अधिक अंक लाने वाले करीब आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव, विधायक विजय खेमका, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह सहित संघ के वरिष्ठ शिक्षक मौजूद थे. समारोह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में आये हुए अतिथियों ने बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले छः वर्षों से करती आ रहा हूं. इसमें हर एक वर्ष छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारा संगठन पूर्णिया को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन पर ले जाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है. इसका परिणाम है कि आज 800 से अधिक छात्र-छात्राओं सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा की बच्चों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है. इस मौके पर शिक्षकों में गुड्डू, अभिमन्यु, सौरभ, राजीब, मनीष, अजीत झा आदि मौजूद थे. फोटो-28 पूर्णिया 17- बच्चों के साथ पप्पू यादव 18- बच्चों को सम्मानित करतीं पल्लवी गुप्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version