निर्माणाधीन भवन में कार्य के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत

कहरा.बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही ब्रम्ह स्थान के समीप विपिन झा के घर में काम कर रहे बरियाही बाजार निवासी मजदूर रंजीत गुप्ता की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार

By Prabhat Khabar Print | May 5, 2024 5:59 PM

कहरा.बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही ब्रम्ह स्थान के समीप विपिन झा के घर में काम कर रहे बरियाही बाजार निवासी मजदूर रंजीत गुप्ता की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बरियाही ब्रम्ह स्थान के समीप एक निर्माणाधीन घर में कार्य में लगे मजदूर रंजीत गुप्ता अन्य दिनों के तरह रविवार को भी मजदूरी कर रहा था. अचानक करेंट लगने की बात सुनकर काम कर रहे अन्य मजदूर भी घटनास्थल पर पहुंचा. घटना की जानकारी मजदूर के परिजनों सहित मकान मालिक को भी दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले गये. जहां पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सही सही जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है. घटना को लेकर परिजन भी सही-सही नहीं बता रहे हैं. घटना की जानकारी स्थानीय बनगांव थाना पुलिस को भी नहीं दिया गया है. अंदेशा है कि मकान में चल रहे निर्माण कार्य में कही नंगा बिजली प्रभावित तार भी हो सकता है या निर्माणाधीन मकान के आगे से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली का तार भी हो सकता है. वहीं बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version