बाइक व ऑटो की टक्कर में महिला की मौत, कई लोग घायल

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के नेमोपुर पेट्रोलपंप के पास मंगलवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में घायल एक महिला की मौत हो

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:48 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के नेमोपुर पेट्रोलपंप के पास मंगलवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में घायल एक महिला की मौत हो गयी़ वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. बताया गया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सकरा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहा बुधवार की दोपहर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि मंगलवार की शाम वीणा देवी पूसा से अपने घर जाने के लिए ऑटो से जा रही थी़ इसी दौरान सकरा के नेमोपुर पेट्रोल पंप के पास ऑटो और बाइक की टक्कर हो गयी़ इसमे वीणा देवी बुरी तरह घायल हो गयी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर के पूसा की भोला महतो की पत्नी के रूप में हुई है. महिला के भतीजा महेश कुमार ने मेडिकल ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है, जिसमें बाइक और ऑटो की टक्कर में मौत होने की बात कही है. इधर, मेडिकल ओपी प्रभारी डॉ ललन पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत का बयान दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version