अब एक क्लिक पर किसानों को मिलेगी पूरी जानकारी

प्रतिनिधि, गोगरी चतुर्थ कृषि रोड मैप में किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ व अन्य जानकारी देने के लिए विभाग ने नयी पहल की है. इसके लिए विभाग ने बिहार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:28 PM

प्रतिनिधि, गोगरी चतुर्थ कृषि रोड मैप में किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ व अन्य जानकारी देने के लिए विभाग ने नयी पहल की है. इसके लिए विभाग ने बिहार कृषि एप लांच किया है,जिससे किसानों को एक क्लिक में कृषि विभाग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी. किसानों को कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी लेने व किसी भी प्रकार की आवेदन करने के लिए किसी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. यही नहीं किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने में व उनके उत्पादों को मंडियों में बेचने के लिए पुख्ता जानकारी मिल जायेगी. जानकारी के अनुसार बिहार कृषि एप किसी भी मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. यह मुख्य रूप से कृषि विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी के लिए है. विभागीय एक्सपर्ट बताते हैं कि इस एप में किसानों को कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी मिलेगी. वहीं पीएम किसान बीज आदि के लिए आवेदन करने के लिए कृषि विभाग के किसी कार्यालय अथवा किसी साइबर कैफे में जाने की जरूरत नहीं होगी, जबकि एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड किये गये एप में यह सभी जानकारी होगी, जिससे योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन कर सकेंगे. किसानों के विभिन्न उत्पादों यानि अनाज की कीमत वर्तमान में किस मंडी में क्या दर है इसकी भी जानकारी रहेगी, जिससे किसानों को ग्रामीण स्तर पर अनाज खरीदारी करने वाले व्यापारी शोषण नहीं कर सकेंगे और मंडी से कम कीमत में अनाज की खरीदारी नही कर सकेंगे. जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय अथवा पंचायत स्तरीय कृषि विभाग के कार्यक्रमों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे किसानों को अपने विभाग के कार्यालय पहुंचने में सहुलियत होगी. कोई चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. कृषि समन्वयक किसानों को करवायेंगे एप डाउनलोड कृषि विभाग द्वारा किये गये इस नयी पहल को मुकाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कृषि समन्वयक को सौंप गयी है. प्रशिक्षण के माध्यम से समन्वयकों को पूरी जानकारी दी गयी है. कृषि समन्वयक अब अपने-अपने क्षेत्र के कृषि सलाहकार व किसानों को इस एप की जानकारी देते हुए उन्हें एप में अपलोड करवायेंगे. 31 मई तक किसानों को इस मोबाइल एप के बारे में जानकारी देंगे, जिससे किसान कृषि विभाग के योजनाओं के बारे में घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मोबाइल एप डाउनलोड कराये जाने के कार्य का मॉनिटरिंग भी किया जायेगा. ताकि एप की अच्छी चीजों और खामियों के बारे में पता चल सके. उन्होंने कहा कि डिजिटल कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोबाइल एप्लीकेशन जरूरी है. कृषि समन्वयक सभी किसानों के एंड्राइड मोबाइल में इसे इंस्टॉल करवायेंगे. एप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version