West Bengal Breaking News LIVE : कलकत्ता विश्वविद्यालय के सामने आपस में भिड़े टीएमसीपी और एसएफआई के छात्र

West Bengal Breaking News LIVE Updates : पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचे. मंगलवार सुबह कोलकाता हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मंत्री व मेयर फिरहाद हाकिम, उद्योग मंत्री शशि पांजा, राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य के डीजीपी और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मौजूद थे. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | November 22, 2022 5:11 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News LIVE Updates : पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचे. मंगलवार सुबह कोलकाता हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मंत्री व मेयर फिरहाद हाकिम, उद्योग मंत्री शशि पांजा, राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य के डीजीपी और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मौजूद थे. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

बनारस के तर्ज पर कोलकाता के प्रिंसेप घाट पर होगी गंगा आरती

आपने बनारस स्थित पतित पावनी गंगा घाट पर संध्या काल में भव्य महाआरती देखी होगी। अब कुछ वैसा ही नजारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता के प्रिंसेप घाट पर भी आपको देखने को मिलेगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गंगा घाटों पर भव्य आरती का आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. मेयर फिरहाद हकीम ने प्रिंसेप घाट का जायजा लिया है. सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया है. दरअसल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को कोलकाता नगर निगम की ओर से गंगा की महाआरती का आयोजन प्रिंसेप घाट पर किया जाएगा.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का दावा TMC के 30 से अधिक एमएलए पार्टी के संपर्क में

पश्चिम बंगाल में तृणमूल का सफाया दिसंबर तक निश्चित है. अब बंगाल में भाजपा खेला करने वाली है. ऐसा ही कुछ दावा करती नजर आई भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल . उन्होंने यह भी दावा किया है कि तृणमूल के 30 से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में है और जल्द ही बंगाल में तृणमूल का सफाया हो जाएगा. गौरतलब है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी यह दावा किया था कि दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने भी कहा था कि तृणमूल के कई विधायक भाजपा के संपर्क में है .

पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में फिर हुई मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के लिए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की हुई एंट्री. भाजपा के लिए करेंगे प्रचार जिसकी शुरुआत वह आसनसोल से कर सकते है. मंगलवार को मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता पहुंचे . इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर कोलकाता आना हुए है. वह 23 से 27 नवंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.

विधानसभा में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर भाजपा ने किया वाॅकआउट

पश्चिम बंगाल में विधानसभा में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर भाजपा ने किया वाॅकआउट तो तृणमूल ने कहा कि भाजपा को नाटक करने की आदत है.

आसनसोल, दुर्गापुर समेत पांच निगमों में होंगे दो डिप्टी मेयर

विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच पश्चिम बंगाल नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया गया. शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने इस बिल में राज्य के पांच नगर निगमों विधाननगर, सिलीगुड़ी, चंदननगर, दुर्गापुर एवं आसनसोल में दो डिप्टी मेयर बनाने का प्रस्ताव है. इस बिल से नाराज भाजपा विधायक सदन से वॉकआउट कर गये. इसलिए बिना वोटिंग कराये ही विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ध्वनिमत से बिल को पारित कर दिया. अब इस बिल को राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. उनके हस्ताक्षर करने के साथ ही यह बिल नये कानून का रूप ले लेगा.

दुर्गापुर डीएसपी प्लांट में पिघला लोहा गिरने से फिर एक ठेका श्रमिक की मौत

 पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्टील प्लांट ( डीएसपी प्लांट) में मंगलवार सुबह घायल एक और ठेका श्रमिक गोपीनाथ राम की मौत हो गई है. जबकि दो और घायलों का इलाज दुर्गापुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. गौरतलब है कि गत रविवार को पिघला लोहा गिरने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी जबकि तीन श्रमिकों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट की ब्लास्ट फर्नेस नंबर 2 से पिघला हुआ गर्म लोहा कलछी में दूसरी जगह ले जाने के क्रम में अचानक पलट गया था.

अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं फैसला आज

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल द्वारा गत बार ईडी के 'गिरफ्तारी ज्ञापन' पर हस्ताक्षर नहीं किया था. वहीं दूसरी ओर ईडी के अधिकारी बिना आसनसोल कोर्ट गए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. अब माना जा रहा है कि ईडी कोर्ट से वारंट जारी कर अनुब्रत को नई दिल्ली लाने का रास्ता आसान कर सकती है. ईडी ने गत गुरुवार को आसनसोल जेल में लंबी पूछताछ के बाद तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया था.

तृणमूल को दो गुटों में झड़प, 41 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में तृणमूल के दो गुटों में झड़प की घटना घटी है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बीच बचाव करने के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल प्रभात सरकार को किसी ने गोली मार दी और वह बुरी तरह से घायल हो गये. घटना देर रात को घटी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. तृणमूल के दो गुटों में हुई झड़प की घटना में पुलिस ने अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बशीरहाट थाने की पुलिस ने पुलिस को जान से मारने की कोशिश और हथियार बरामद करने के मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहुंचे कोलकाता 

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचे. मंगलवार सुबह कोलकाता हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मंत्री व मेयर फिरहाद हाकिम, उद्योग मंत्री शशि पांजा, राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य के डीजीपी और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मौजूद थे. कल राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा.

Next Article

Exit mobile version