NIRF Ranking 2022: IIT मद्रास, IISc बेंगलुरु, IIT बॉम्बे सबसे आगे, यहां देखें टॉप संस्थानों की लिस्ट

NIRF 2022: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज, 15 जुलाई, 2022 को देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की. सभी श्रेणियों की लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट एनआईआरएफ की आधिकारिक साइट nirfindia.org पर उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 2:35 PM
an image

NIRF 2022: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज, 15 जुलाई, 2022 को देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी कर दी है. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षा मंत्रालय समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और अनुसंधान सहित संचालन के अपने क्षेत्रों के आधार पर संस्थानों को रैंक करता है. रैंकिंग पैरामीटर शिक्षण, सीखने और संसाधन, अनुसंधान और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच होते हैं. उम्मीदवार एनआईआरएफ की आधिकारिक साइट के माध्यम पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.

NIRF रैंकिंग पूरी लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है.

NIRF 2022 Rankings: टॉप डेंटल कॉलेज

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई

मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल

डॉ. डी.वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे

Also Read: NIRF Ranking 2022: लगातार चौथी बार आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, लिस्ट देखें
NIRF 2022 Rankings: टॉप आर्किटेक्चर संस्थान

आईआईटी रुड़की

एनआईटी कालीकट

आईआईटी खड़गपुर

NIRF 2022 Rankings: टॉप कॉलेज

मिरांडा हाउस

हिंदू कॉलेज

प्रेसीडेंसी कॉलेज

लोयाला कॉलेज

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन

NIRF 2022 Rankings: फार्मेसी के टॉप 5 संस्थान

जामिया हमदर्द

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद

पंजाब विश्वविद्यालय

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली

बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, पिलानी

NIRF 2022 Rankings: टॉप 5 एमबीए कॉलेज

आईआईएम अहमदाबाद

आईआईएम बैंगलोर

आईआईएम कलकत्ता

आईआईटी दिल्ली

आईआईएम कोझीकोड

NIRF 2022 Rankings: टॉप 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट

आईआईएससी बेंगलुरु

जेएनयू

जामिया मिलिया इस्लामिया

जादवपुर विश्वविद्यालय

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

मणिपाल एकेडमी

कलकत्ता यूनिवर्सिटी

वीआईटी वेल्लोर

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद

NIRF 2022 Rankings: ओवर ऑल कैटेगरी लिस्ट

IIT मद्रास

IISc बेंगलुरु

IIT बॉम्बे

IIT दिल्ली

IIT कानपूर

NIRF 2022 Rankings: टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज

आईआईटी मद्रास

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी कानपुर

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी रुड़की

आईआईटी गुवाहाटी

एनआईटी तिरुचिरापल्ली

आईआईटी हैदराबाद

एनआईटी सुरथकाल

NIRF 2022 Rankings: टॉप मेडिकल संस्थान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

Today, Hon’ble Union Education Minister Shri @dpradhanbjp will release #IndiaRankings2022 under National Institute Ranking Framework (#NIRF), at 11 AM.

Watch live here : https://t.co/WCGcxiziBn

— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) July 15, 2022


NIRF Rankings 2022: रैंकिंग का पैरामीटर जान लें

रैंकिंग पैरामीटर टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन रिजल्ट्स, आउटरीच हैं.

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version