Jharkhand Breaking News: 18 अगस्त को बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन रामगढ़ से करेगी प्रस्थान

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 11:03 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

18 अगस्त को बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन रामगढ़ से करेगी प्रस्थान

रांची : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत बरकाकाना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या (08152) बरकाकाना- टाटानगर पैसेंजर ट्रेन गुरुवार (18 अगस्त, 2022) को बरकाकाना के स्थान पर रामगढ़ कैंट से प्रस्थान करेगी.

खरसावां में घर में सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, पड़ोसी पर लगा आरोप

खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आमदा ओपी क्षेत्र के दलाइकेला गांव में अपने घर में सो रहे नटरु सोय उर्फ राम सिंह सोय (35 वर्ष) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक के बड़े भाई ने पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, घटना के बाद से हत्या का आरोपी फरार है. आमदा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया में आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. पड़ोसी दुबराज सोय उर्फ टकलू पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार, नटरु और दुबराज के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. गांव के लोगों के हस्तक्षेप के बाद झगड़ा खत्म हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. ऐसे में आशंका है कि दुबराज ने नटरु की हत्या की है.

तांतनगर में 8 साल से फरार हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तांतनगर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत तांतनगर ओपी पुलिस ने गांव में छापेमारी कर आठ साल से तीन फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में श्रीराम उर्फ जितेन उर्फ टकला बानरा (34 वर्ष), मुटरा बानरा (33 वर्ष) और राहतु बानरा (32 वर्ष) शामिल हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी तांतनगर ओपी क्षेत्र के गंजिया स्थित बाईसाई निवासी है. बताया गया कि तांतनगर ओपी क्षेत्र के गंजिया बाईसाई के मक्की बाडरा (65 वर्ष) को अपहरण कर गायब कर दिया गया. पुलिस ने कई दिनों बाद जंगल से नरकंकाल बरामद किया था. मृतक मक्की पर डायन होने का आरोप लगाया गया था. चूंकि मक्की का अपहरण तक हुआ जब गिरफ्तार आरोपी का चाचा साधो बाडरा अचानक गांव बाईसाई में मर गया था. तब से मक्की बाडरा पर डायन बिदा से चाचा को मार दिया गया का आरोप लगाया गया था. उसके कुछ दिन बाद ही मक्की का अपहरण हो गया था. पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद जंगल से नरकंकाल बरामद किया गया.

लोहरदगा में गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत छापामारी अभियान चलाकर हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 16 अगस्त की रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुड़ू थाना क्षेत्र के ककरगढ़ निवासी अमित कुमार गिरी उर्फ विक्की पिता सीताराम गिरी के घर पर हथियार रखा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमित कुमार गिरी के कमरे में बने छज्जे पर रखे टीन के बक्से में एक लोडेड पिस्टल, एक खाली मैग्जिन एवं एक मैग्जिन में लगे पांच राउंड गोली बरामद किया गया.

सिमडेगा में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

सिमडेगा : बानो रेलवे स्टेशन के तीन नंबर रेल लाइन के पोल संख्या 518/9 एवं 518/10 के बीच ट्रेन से कटकर बानो भिखरा टोली निवासी जयकिशुन प्रधान (35 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जटा प्रधान की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. घर के परिजन अपने काम में लगे हुए थे. इसी दौरान जटा प्रधान घर से निकल कर रेलवे ट्रैक की ओर चला गया. इस दौरान वह ट्रेन के चपेट में आ गया. घटना के बाद बानो आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए JPSC के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. दिवंगत श्री चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. रांची के हरमू रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बीजेपी विधायक विरंची नारायण सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में दिवंगत श्री चौधरी के शुभचिंतक उपस्थित थे.

चाईबासा कोर्ट ने नाबालिग लड़के की हत्या मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाय

चाईबासा : व्यवहार न्यायालय, चाईबासा के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अदालत ने नाबालिग लड़के को मारपीट कर और गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई गयी है. साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. घटना 23 अप्रैल, 2022 की है.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को दी अंतरिम जमानत

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को अंतरिम जमानत दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि विधायकों को सप्ताह में एक बार मामले की जांच कर रहे अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा. मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने CM हेमंत सोरेन के शेल कंपनियों में निवेश मामले में दी बड़ी राहत

रांची : सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश मामले में बड़ी राहत दी है. शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सीएम श्री सोरेन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाई है. वहीं, झारखंड सरकार की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. बता दें कि झारखंड सरकार ने हाइकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

धनबाद के बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने आये लोगों ने दो जवानों पर किया हमला

धनबाद (शंकर प्रसाद साव) : BCCL ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने 40 से 50 की संख्या में आये अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात CISF के हेड कांस्टेबल एमके चौहान एवं सीएस मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया. अपराधियों ने दोनों जवानों को बंधक बनाकर कर साइडिंग से कुछ दूर ले गये और जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा. जिससे हेड कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गया. सभी अपराधी घातक हथियार से लैस थे. अपराधियों ने जवानों का पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों जवानों का मोबाइल भी छीन कर ले गये.

गोमिया में हुआ बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित तिलैया में बिजली सबस्टेशन बन कर तैयार हो गया है. आज विधायक डाॅ लम्बोदर महतो ने ललपनिया दौरे के क्रम में सब स्टेशन का उदघाटन किया.

19 अगस्त तक रद्द रहेगी हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन

दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में सागरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा. इस कारण ट्रेन (18175) हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 17, 18 व 19 अगस्त को हटिया से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या (18176) झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन भी इन तिथियों को झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी.

बंद घर की खिड़की तोड़ करीब 20 लाख की संपत्ति की हुई चोरी

शहर के नयापाड़ा मोहल्ले में रहने वाले सुजीत कुमार के घर चोरों ने 25 हजार नगद सहित तकरीबन 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. सुजीत कुमार सपरिवार जामताड़ा गए थे. इस बीच चोरों ने बंद घर की खिड़की तोड़ चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version