Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के केंदुआ में सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 10:41 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

धनबाद : गोधर गैलेक्सी नर्सिंग होम के समीप धनबाद-केंदुआ मुख्यमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकराकर घायल हो गया. घायल मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय लोगों ने एसएनएमसीएच इलाज के लिये भेज दिया.

पलामू जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को महिलाओं ने पीटा

मेदिनीनगर : इंटर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को लेकर पलामू जिला स्कूल में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य को महिलाओं ने पीटा. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य करुणा शंकर तिवारी के तानाशाही रवैया एवं दुर्व्यवहार से विद्यार्थी व उनके अभिभावक आक्रोशित थे

रांची में एंबुलेंस में लगी आग

रांची : रांची में जेल मोड़ के पास एंबुलेंस में आग लगी है.

सीएम हेमंत सोरेन से मिले योग गुरु बाबा रामदेव

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने झारखंड मंत्रालय में मुलाकात की. सीएम से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

25 हजार घूस लेते मानगो थाना प्रभारी एसीबी के हत्थे चढ़े

जमशेदपुर स्थित मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को एसीबी ने 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने एबीसी में शिकायत की थी. एसीबी की टीम थाना प्रभारी को अपने साथ ले गयी.

धनबाद सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक आनंद महतो हुए घायल

धनबाद के सिंदरी-बलियापुर मेन रोड में बीबीएम कॉलेज के पास हुई सड़क दुर्घटना में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद महतो व उनके वाहन चालक सोनू महतो घायल हो गए हैं. लोगों ने उसे धनबाद एशियन जलन में भर्ती कराया है. पूर्व विधायक की स्थिति खतरे से बाहर है.

टंडवा के खैल्हा-कटाही पुल के समीप अधेड़ महिला की लाश मिली

टंडवा थाना क्षेत्र के खैल्हा-कटाही पुल के समीप एक अधेड़ महिला की लाश मिली है. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान कटाही गांव के महाबीर महतो की दूसरी पत्नी 45 वर्षीय उर्मिला देवी के रूप में की गयी है. खैल्हा-कटाही पुल के समीप श्मसान शेड में खून का निशान भी मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या गला रेतकर की गई है.

पुंदाग थाना क्षेत्र में युवती की पत्थर से कूचकर हत्या

रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में युवती की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलतेही हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की पड़‍ताल की जा रही है.

कार और बाइक की सीधी भिडंत में चक्रधरपुर के रहने वाले दो लोग घायल

चक्रधरपुर सोनुवा रोड में कार व बाइक में जोरदार भिडंत होने से देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक सुबह मुरहातू गांव निवासी तुरी जोंकों अपनी भाभी पानमती जोंकों को बाइक में बैठा कर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान सोनूवा रोड के कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल के समीप कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में देवर तुरी जोंकों को सिर व शरीर में गंभीर चोट लगी है. जबकि भाभी के सिर में चोट लगी है.

चक्रधरपुर के कुसुमगंज में दीवार गिरी,लाखों का हुआ नुकसान

चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 20 कुसुम कुंज में कमला गुड़ाखू फैक्ट्री का दीवार गिर जाने से 3 बाइक, एक स्कूटी समेत 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में गुरुवार की सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य दीपेश कोया ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को कई बार कहा गया कि दीवार को दुरुस्त करें. लेकिन फैक्ट्री के मालिक ध्यान नहीं दिया. दीवार गिरने से 3 बाइक, एक स्कूटी, दो साइकिल, एक जनरेटर, एक ड्रिल मशीन, एक ओल्डिंग मशीन, 40 हजार का प्लाई बोर्ड, दुकान का शोकेस दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि 20 कीमती लड़ाने वाले मुर्गे दबकर मर गए हैं. जिसमें करीब 7 लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है.

गिरिडीह के सेरूआ छठ घाट से गायब बच्चे का शव मिला

गिरिडीह के गावां प्रखंड स्थित सेरूआ छठ घाट से गायब बच्चे का शव अहले सुबह बरामद किया गया. उक्त घाट से शाम के अर्घ्य के दौरान विनोद यादव का छह वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार गायब हो गया था. मामले में गावां थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की खोज में लगी थी. मामले में विधायक बाबुलाल मरांडी व पूर्व विधायक राजकुमार यादव बच्चे के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी थी. वहीं आंदोलन की भी चेतावनी दी थी. प्रशासन द्वारा खोजी कुत्ते को मंगाकर पता लगाने का प्रयास भी किया गया था. गुरुवार की अहले सुबह पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर शव के झाड़ियों से बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गावां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version