गरमी में ऐसे करें मेकअप

गरमियों में मेकअप करते ही आपका मेकअप फैलने लगता है और खराब हो जाता है. इसलिए गरमियों में कोशिश करें कि ज्यादा-से-ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट वाटर प्रूफ हो. वाटर प्रूफ लिपलाइनर, आइलाइनर और मस्कारा पसीने में नहीं बहते. मेकअप करने से पहले कॉटन से चेहरे पर गुलाबजल लगाएं. लिपिस्टिक लगाने से पहले होठों पर अच्छे से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2017 10:26 AM

गरमियों में मेकअप करते ही आपका मेकअप फैलने लगता है और खराब हो जाता है. इसलिए गरमियों में कोशिश करें कि ज्यादा-से-ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट वाटर प्रूफ हो. वाटर प्रूफ लिपलाइनर, आइलाइनर और मस्कारा पसीने में नहीं बहते. मेकअप करने से पहले कॉटन से चेहरे पर गुलाबजल लगाएं.

लिपिस्टिक लगाने से पहले होठों पर अच्छे से फाउंडेशन मसाज करें. मैट की लिपस्टिक लगाने से पहला हल्का लिप ग्लॉस लगाएं. ऑयली स्किन वाले चेहरे पर पहले फेस सीरम लगाएं.

Next Article

Exit mobile version