महिलाएं प्रेम, जबकि पुरुष प्रेम और सेक्स आधारित गीतों को देते हैं प्राथमिकता : शोध

एक नये शोध में खुलासा हुआ है कि महिलाएं प्रेम आधारित गीतों को ज्यादा गाती हैं, जबकि पुरुष प्रेम और सेक्स, दोनों से जुड़े गीतों को प्राथमिकता देते हैं. वर्ष 1960 से 2008 तक के गीतों पर किये गये शोध के अनुसार यह बात खुलकर सामने आयी है. यह अंतर इसलिए नजर आता है क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 1:32 PM

एक नये शोध में खुलासा हुआ है कि महिलाएं प्रेम आधारित गीतों को ज्यादा गाती हैं, जबकि पुरुष प्रेम और सेक्स, दोनों से जुड़े गीतों को प्राथमिकता देते हैं. वर्ष 1960 से 2008 तक के गीतों पर किये गये शोध के अनुसार यह बात खुलकर सामने आयी है. यह अंतर इसलिए नजर आता है क्योंकि दोनों लिंग में काफी असमानताएं हैं. शोध में यह बात भी खुलकर सामने आयी है कि पापुलर गीतों को स्वर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने अधिक दिया है.

इस रिसर्च को पूरा किया जेनिफर डब्ल्यू शीमेकर, एंड्रयू पी स्माइलर और ब्रिटनी हेरोन ने. यह शोध पिछले पांच दशकों में चर्चित गानों में मौजूद सेक्स रुढ़िवाद पर आधारित था. शोधार्थियों के अनुसार महिलाएं प्रेम और प्रेम आधारित संबंधों पर फोकस करती हैं, जबकि पुरुष सेक्स संबंधी व्यवहार पर ज्यादा फोकस करते हैं.
शोधार्थियों ने कुल 1,250 चर्चित गानों को अपने शोध में शामिल किया था. 71 प्रतिशत गाने डेटिंग रिलेशनशिप पर थे, जबकि 57 प्रतिशत गानों में ‘लव’ शब्द कई बार रोमांटिक टर्म में प्रयुक्त हुआ है. 22 प्रतिशत गानों में यौन संदर्भ नजर आता है, जबकि 14 प्रतिशत गीत sexually objectifying lyrics हैं. इन 1,250 गीतों में से 827 को पुरुषों ने आवाज दी है जबकि 328 को महिलाओं ने और 95 को समूह में स्वर दिया गया है. यह रिसर्च journal Sexuality & Culture में प्रकाशित हुआ है.