एक बार फिर प्लाजो है ट्रेंड में

प्लाजो का फैशन वैसे तो पुराने जमाने में भी था. आप अगर अपनी बुआ या मौसी से पूछें, तो वे भी इसके बारे में आपको जरूर बतायेंगी. अाजकल एक बार फिर से यह लड़कियों व महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है. कंफर्टेबल होने की वजह से कॉलेज व ऑफिस जानेवाली महिलाएं इसे ज्यादा पसंद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 7, 2016 8:40 AM
प्लाजो का फैशन वैसे तो पुराने जमाने में भी था. आप अगर अपनी बुआ या मौसी से पूछें, तो वे भी इसके बारे में आपको जरूर बतायेंगी. अाजकल एक बार फिर से यह लड़कियों व महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है. कंफर्टेबल होने की वजह से कॉलेज व ऑफिस जानेवाली महिलाएं इसे ज्यादा पसंद कर रही है. चाहे फॉर्मल ओकेजन हो, गेट-टुगेदर हो, बिजनेस ट्रिप हो या फिर जेनरल मीटिंग, आप इस ड्रेस को हर अवसर पर कैरी कर सकती हैं. चाहे तो इसे पार्टी या शादी-ब्याह के अवसर पर भी पहन सकती हैं.यह आपको मॉर्डन के साथ-साथ एथनिक लुक भी देता हैं. यह कई तरह के डिजाइन व पैटर्न में एवलेवल है. प्लाजो पैंट को क्रॉप टॉप, लेसवाले टॉप, सिम्पल शर्ट, कुर्ती आदि के साथ पहना जा सकता हैं. मार्केट में फिलहाल डार्क कलर्स, एनीमल प्रिंटेड, कलरफूल प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट प्लाजो आदि मिल रहे हैं.
– हाई वेस्ट व लो वेस्टवाले प्लाजो पैंट : ये पतले लेदर बेल्ट के साथ पहने जाने पर स्टाइलिश लुक देते हैं. इसमें कई कलर्स व पैटर्न हैं. ब्लैक कलर प्लाजो का क्रेज फिलहाल इन है. शायद इसका कारण यह है कि ब्लैक ज्यादातर कलर्स के साथ मैच हो जाता है.
– प्रिंटेड प्लाजो : कई सारे प्लेन प्लाजो में घुटनों के नीचे कलरफुल डिजाइन बने होते हैं. इस तरह के डिजाइन को पैच वर्क कहते हैं. प्रिंटेड प्लाजो में आजकल एनीमल प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, चीता प्रिंट का अधिक क्रेज काफी अधिक देखने को मिल रहा है.
– नेटेड प्लाजो : इसमें डबल लेयर होता है. इनर लेयर में प्लेन कपड़ा होता है और ऑउटर लेयर में नेट होता है. ये आपको कई रंगों में मिल जायेंगे. कुछ नेटेड प्लाजो में लेसयुक्त बॉर्डर वर्क भी देखने को मिल रहा है.इनके अलावा, जॉर्जेट प्लाजो, एंकल लेंथ प्लाजो और प्लेटेड प्लाजो पैंट आदि भी हैं. आप इन्हें भी ट्राइ कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version