तनाव का वायु प्रदूषण से रिश्ता

हाल ही में अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक शोध के मुताबिक, सुविधाहीन पृष्ठभूमि वाले बच्चों में कम उम्र में तनाव बहुत आम है, जो अक्सर वायु प्रदूषण से अत्यधिक संपर्क वाले इलाकों में रहते हैं. इस अध्ययन में स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चों पर वायु प्रदूषण और कम उम्र के तनाव के संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2020 8:54 AM
हाल ही में अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक शोध के मुताबिक, सुविधाहीन पृष्ठभूमि वाले बच्चों में कम उम्र में तनाव बहुत आम है, जो अक्सर वायु प्रदूषण से अत्यधिक संपर्क वाले इलाकों में रहते हैं. इस अध्ययन में स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चों पर वायु प्रदूषण और कम उम्र के तनाव के संयुक्त प्रभावों का आकलन किया गया है.
अध्ययन से जुड़े डेविड पगलियासियो के मुताबिक, दिमाग पर असर डालने वाले वायु प्रदूषण के सबसे आम विषैले पदार्थ पोलिसाइकलिक अरोमेटिक हाइड्रोकार्बन्स (पीएएच) से जन्म से पूर्व संपर्क, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को बढ़ा सकते हैं या बरकरार रख सकते हैं. इस नये शोध में अमेरिका में मांओं एवं बच्चों पर सीसीसीइएच की ओर से किये गये अध्ययन के डेटा का विश्लेषण किया गया.

Next Article

Exit mobile version