ठीक नहीं युवावस्था में वजन बढ़ना

अमेरिका में वयस्कों पर हुए अध्ययन के अनुसार अगर 25 वर्ष की उम्र के आसपास आपका वजन बढ़ता है, तो समय पूर्व मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता है.‘बीएमजे’ पत्रिका में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, अधेड़ उम्र से बुढ़ापे की अवस्था के दौरान वजन कम होने से भी मृत्यु का जोखिम अधिक रहता है. चीन में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 9:05 AM
अमेरिका में वयस्कों पर हुए अध्ययन के अनुसार अगर 25 वर्ष की उम्र के आसपास आपका वजन बढ़ता है, तो समय पूर्व मृत्यु का जोखिम बढ़ जाता है.‘बीएमजे’ पत्रिका में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, अधेड़ उम्र से बुढ़ापे की अवस्था के दौरान वजन कम होने से भी मृत्यु का जोखिम अधिक रहता है.
चीन में हाउझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने कहा कि वयस्कों में मोटापा समय पूर्व मृत्यु के उच्च जोखिम से संबंधित है. हालांकि खासकर युवावस्था से अधेड़ उम्र के पहले की अवस्था के दौरान वजन में बदलाव के असर के बारे में बहुत कम जानकारी है. ये निष्कर्ष 1988-94 और 1999-2014 के दौरान के यूएस नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एग्जामिनेशन सर्वे के आंकड़े पर आधारित है.

Next Article

Exit mobile version