जानें दादी-नानी के घरेलू नुस्‍खों के बारे में

जिन लोगों को दूध से एलर्जी नहीं है, वे रोज रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल कर पी लें. इससे इम्यून पावर मजबूत होगा. आंवला में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है. इसका सलाद के तौर पर सेवन भी शरीर को निरोग रखने में सहायक होता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2019 7:30 AM

जिन लोगों को दूध से एलर्जी नहीं है, वे रोज रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल कर पी लें. इससे इम्यून पावर मजबूत होगा.

आंवला में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है. इसका सलाद के तौर पर सेवन भी शरीर को निरोग रखने में सहायक होता है. अगर आंवले का मौसम नहीं है, तो इसका चूर्ण या रस भी ले सकते हैं.

आंवला पथरी को निकालने में कारगर है. रोजाना सुबह एक-एक चम्मच आंवले का पाउडर खाएं. आंवले के अलावा पथरी के इलाज में जामुन को भी कारगर बताया गया है.

अगर आपके पेट में पथरी है, तो पत्थरचट्टा के पौधे का एक पत्ता लें और उसे मिश्री के कुछ दानों के साथ पीस कर खा लें. पत्थरचट्टा औषधीय गुणों वाला सदाबहार पौधा है. किडनी में पथरी की समस्या के लिए भी यह सबसे कारगर माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version