Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है अगर हम जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो ऐसे में हमें किसी की कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में सेंधा नमक के फायदों का भी जिक्र किया गया है और साथ ही यह भी बताया गया है कि आप किस तरह से सेंधा नमक का इस्तेमाल का इस्तेमाल कर कई तरह से समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए और साथ ही अपनी किस्मत की बदलने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सेंधा नमक के फायदे.
सुख-शांति और सकारात्मकता के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आप जीवन में सुख-शांति और सकारात्मकता लाना चाहते हैं तो ऐसे में भी सेंधा नमक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आपको घर पर पोछा लगाने वाले पानी में सेंधा नमक मिलाना होगा. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको घर पर मौजूद सभी तरह के निगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा आपको अपने बेडरूम में एक कोने पर सेंधा नमक कटोरे में डालकर रख देना चाहिए. यह छोटा सा उपाय आपके जीवन में सुख-शांति लेकर आता है. इसके अलावा आपको अपने किचन में भी सेंधा नमक रखना चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्यार बढ़ता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
बुरी नजर से बचने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आपके घर पर कोई ऐसा है जिसे बार-बार लोगों की बुरी नजर लगती है तो उसे इससे बचाकर रखने के लिए भी आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेंधा नमक को अपनी मुट्ठी में ले लेना है और जिसे नजर लगी है उसके सिर के ऊपर फेरकर पानी में बहा देना है. इसके अलावा जिसे बार-बार नजर लगती है उसके कमरे में सेंधा नमक रखने से भी काफी फायदा हो सकता है.
पैसों की समस्या को दूर करने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आप आये दिन पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझते हैं तो आपको सेंधा नमक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. अगर आपके जीवन में पैसे आना बंद हो गए हैं तो भी सेंधा नमक का इस्तेमाल करने से भी आपको फायदा हो सकता है. सेंधा नमक के पानी को घर के मुख्य द्वार पर छिड़कने से आपके जीवन में पैसों का आना शुरू हो जाता है और साथ ही आगे चलकर भी आपको किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं होती है. इसके अलावा आपको गुरुवार या फिर शनिवार के दिन एक कटोरे में सेंधा नमक को पानी में मिलाकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख देना चाहिए. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप इस पानी को हफ्ते में एक बार जरूर बदल लें.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या होगा जब आप अपने घर पर रखना शुरू कर देंगे मोर के पंख? जानें होश उड़ाने वाले फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.