Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 Wishes, Quotes, Messages, Thoughts: बची हो जो एक बूंद भी लहू की…नेताजी की जयंती पर देशवासियों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें उनके प्रेरणादायक विचार

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 Wishes, Parakram Diwas Wishes, Quotes, Status, Messages: भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और महान नेताओं में से एक सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2021 को जयंती मनायी जानी है. उनके अविस्मरणीय योगदान का देश आज भी कर्जदार है. शनिवार को उनकी 124वीं जयंती मनायी जाएगी. अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए उन्होंने अपनी आजाद हिंद फौज के नाम से अलग सेना ही तैयार कर ली थी. उनका जन्म सन् 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. उनके जोशीले विचार और भाषण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. आइये देशवासियों को इस अवसर पर भेजते हैं ढेर सारे शुभकामना भरे संदेश...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 2:12 PM

मुख्य बातें

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 Wishes, Parakram Diwas Wishes, Quotes, Status, Messages: भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और महान नेताओं में से एक सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2021 को जयंती मनायी जानी है. उनके अविस्मरणीय योगदान का देश आज भी कर्जदार है. शनिवार को उनकी 124वीं जयंती मनायी जाएगी. अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए उन्होंने अपनी आजाद हिंद फौज के नाम से अलग सेना ही तैयार कर ली थी. उनका जन्म सन् 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. उनके जोशीले विचार और भाषण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. आइये देशवासियों को इस अवसर पर भेजते हैं ढेर सारे शुभकामना भरे संदेश…

लाइव अपडेट

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना...

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना

खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं...

हौसला बारूद रखते हैं...

हौसला बारूद रखते हैं

वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं

हस्ती तक मिटा दे दुशमन की

हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

हैप्पी पराक्रम पर्व...

पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं...

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले

जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे

देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें

पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा...

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा

मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा कि

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं...

Desh Nayak Diwas Status Shayari Message: हौसला बारूद रखते हैं, वतन के कदमों में...

हौसला बारूद रखते हैं

वतन के कदमों में जान मौजूद रखते हैं

हस्ती तक मिटा दे दुशमन की

हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

हैप्पी पराक्रम पर्व

नेताजी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई..

देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Parakram Diwas Status: नहीं सिर्फ झंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर..

नहीं सिर्फ जश्न मनाना,

नहीं सिर्फ झंडे लहराना

ये काफी नहीं है वतन पर,

यादों को नहीं भुलाना

जो कुर्बान हुए

उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना

खुद के लिए नही

ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

पराक्रम पर्व की शुभकामना

23 January Parakram Diwas Wishes 2021: चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें..

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले

जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे

देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें

पराक्रम पर्व की शुभकामना

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Ki Shubhakamnayen: जब युवा आजादी को अपना लक्ष्य..

वो पराधीनता का दौर था,

जब युवा आजादी को

अपना लक्ष्य मानते थे.

अब देश आजाद है.

अब युवाओ का लक्ष्य

देश की तरक्की होनी चाहिए.

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Ki Shubhakamnayen

नेताजी जयंती की शुभकामनाएं: बलिदान का हर भारतीय ताउम्र ऋणी रहेगा..

भारत की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जो त्याग और बलिदान दिया.

उस बलिदान का हर भारतीय ताउम्र ऋणी रहेगा.

नेताजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Parakram Diwas: नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिखे दिए..

अपने पराक्रम से इक एतिहासिक कहानी लिख दिए,

नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिखे दिए.

Happy Parakram Diwas

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021: जिस व्यक्ति के अंदर 'सनक' नहीं होती..

जिस व्यक्ति के अंदर 'सनक' नहीं होती

वो कभी महान नहीं बन सकता.

लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी

कुछ और होना चाहिए

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021: नेताजी के चरणों में श्रद्धा के सुमन चढ़ाएं..

नेताजी के चरणों में श्रद्धा के सुमन चढ़ाएं,

आपको पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Prakram Diwas 2021 Wishes: आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे...

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो एक बूंद भी लहू की

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

पराक्रम पर्व की शुभकामना

Parakram Diwas Shayari Message Quotes Status: करता हूं भारत माता से गुजारिश..

करता हूं भारत माता से गुजारिश

की तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर

या कभी जिंदगी न मिले

पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं: लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा..

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

पराक्रम पर्व की शुभकामना

Subhas Chandra Bose Jayanti Quotes: गुलामी जिन्दा इंसान को भी लाश बना देती है...

गुलामी जिन्दा इंसान को भी लाश बना देती है

इसलिए अपनी व्यक्तिगत आजादी और

देश की आजादी के लिए

हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए

Parakram Diwas Wishes: भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान...

भारत माता तेरी गाथा

सबसे ऊँची तेरी शान

तेरे आगे शीश झुकाये

दे तुझको हम सब सम्मान

भारत माता की जय

हैप्पी पराक्रम पर्व

Subhash Chandra Bose Jayanti Wishes: सुभाष चन्द्र बोस जैसी वीरता..

सुभाष चन्द्र बोस जैसी वीरता हर युवा हृदय में जगाएं,
आओ हमसब मिलकर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाएं.

Subhash Chandra Bose Thoughts: भावना के बिना चिंतन असंभव है..

भावना के बिना चिंतन असंभव है. यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता. बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते'

नेताजी के विचार

जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता चाहिए. हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते रहना चाहिए।

125वीं जन्म जयंती की व्‍यापक तैयारी

आगामी 23 जनवरी को उनका जन्म जयंती होने हेतु केंद्र सरकार की ओर से उनके 125वीं जन्म जयंती को व्यापक तौर पर मनाने के लिए योजना तैयार की गई है. देश के विभिन्न जगहों पर नेताजी जयंती मनाया जाएगी.

महात्मा गांधी से अलग थे नेताजी के विचार

महात्मा गांधी उदार दल का नेतृत्व करते थे, तो वहीं सुभाष चंद्र बोस जोशीले क्रांतिकारी दल के प्रिय थे. इसलिए नेताजी गांधी जी के विचार से सहमत नहीं थे.

सुभाष चन्द्र बोस का कांग्रेस से त्याग पत्र

वे क्रांतिकारी विचारधारा रखते थे इसलिए वे कांग्रेस के अहिंसा पूर्ण आन्दोलन में विश्वास नहीं रखते थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था। बोस जी अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध छेडकर देश को स्वाधीन करना चाहते थे। उन्होंने देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की.

सुभाष चंद्र बोस के विचार

मैं विपरीत परिस्थितियों में भी भयभीत नहीं होता…

संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं,

वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा…

उनसे लडूँगा और उनका हल निकालूँगा

आजाद हिंद फौज का गठन

5 जुलाई 1943 को 'आजाद हिन्द फौज' का विधिवत गठन हुआ। 21 अक्टूबर 1943 को एशिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर उसमें अस्थायी स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया.

स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका

देश की स्वतंत्रता के लिए भारतियों ने जिस यज्ञ को शुरू किया था उसमें जिन-जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था उसमें सुभाष चन्द्र बोस भी थे. सुभाष चन्द्र बोस जी का नाम बहुत ही स्नेह और श्रद्धा के साथ लिया जाता है. वीर पुरुष हमेशा एक ही बार मृत्यु का वरण करते हैं लेकिन वे अमर हो जाते हैं उनके यश और नाम को मृत्यु मिटा नहीं पाती है. सुभाष चन्द्र बोस जी ने स्वतंत्रता के लिए जिस रस्ते को अपनाया था वह सबसे अलग था. स्वतंत्रता की बलिवेदी पर मर मिटने वाले वीर पुरुषों में से सुभाषचन्द्र बोस का नाम अग्रगण्य है.

सुभाष चंद्र बोस के विचार

“जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें, और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे”

Famous Dialogues of Subhash Chandra Bose in Hindi

हमें अधीर नहीं होना चहिये, न ही यह आशा करनी चाहिए, की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेताजी के विचार

मैं यह नहीं जानता की इस आजादी के युद्ध में हममे से कौन-कौन बचेगा लेकिन मैं इतना जानता हूँ की आखिर में विजय हमारी ही होनी है

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेताजी के विचार

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेताजी के विचार

हिन्दुस्तान हमारी इस कुर्बानी को जरूर याद रखेगा, शायद समझ नही पायेगा… पर याद जरूर करेगा

सुभाष चंद्र बोस के विचार

तुम मुझे खून दो

मैं तुम्हें आजादी दूंगा

सुभाष चंद्र बोस जयंती बधाई सन्देश: नेता बनना है तो ...

नेता बनना है तो सुभाष जी को दिल में बसा लो

तुम भी भारत के कुछ मुश्किलों का हल निकालो

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 Wishes: हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो ...

“हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो,

हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो,

फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है सफलता का दिन दूर हो सकता है,

पर उसका आना अनिवार्य है”

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 Wishes: सुभाष चन्द्र बोस वीर है ...

सुभाष चन्द्र बोस वीर है, योगी है, त्यागी है और सन्यासी है

भारत के हर दिल में बसने वाले, सबसे प्यारे भारतवासी है

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 Wishes: संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया..

संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया,

मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ,

जो पहले नहीं था

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version