27.7 C
Ranchi
Advertisement

कहीं सोनम रघुवंशी जैसी लड़की न पड़ जाए गले, रिश्ता देखने जाएं तो इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान

Sonam Raghuwanshi Case Analysis: सोनम रघुवंशी केस ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रिश्ता तय करने से पहले किन बातों पर गौर करें ताकि भविष्य में धोखे से बचा जा सके. जानिए पूरी जानकारी इस लेख में.

Sonam Raghuwanshi Case Analysis, Relationship Tips: सोनम रघुवंशी के केस ने एक बार फिर विवाह जैसे पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिये. लोग यह सोचने पर मजबूर हो गये हैं कि रिश्ता देखने जाए तो सामने वाला पार्टनर पर भरोसा कैसे करें? साथ ही यह भी कि शादी तय करते समय किन बातों का ध्यान रखें? यह सवाल न सिर्फ लड़कों के लिए जरूरी है बल्कि लड़कियों के लिए भी यह उतना ही प्रासंगिक है. अगर आपके घर में भी शादी की बात चल रही हो तो रिश्ता देखने जाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि जरा सी चूक आपका वैवाहिक जीवन तबाह कर सकता है.

सोनम ने बनाया था व्रत का बहाना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने व्रत रखने का बहाना बनाया था. लेकिन उनके पति प्यार में इतना अंधा हो चुका था कि उन्होंने अपनी पत्नी की हर बात मान ली. सोनम जैसी लड़कियां शुरुआत में संस्कारी, समझदार और आदर्श बहू का दिखावा करती हैं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनका असली चेहरा सामने आने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि रिश्ता तय करने से पहले कुछ बेहद जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में पछताना न पड़े.

Also Read: Father’s Day 2025: जून में इस दिन क्यों मनाते हैं फादर्स डे, जानिए इसके पीछे का इतिहास

रिश्ता देखने जाएं तो रखें इन बातों का खास ख्याल

लड़की की पृष्ठभूमि और व्यवहार की सही जांच करें

केवल लड़की की पढ़ाई और परिवार के बारे में जान लेना काफी नहीं है. यह नोटिस करना जरूरी है कि आप जिनके साथ एक नये रिश्ते में बंधने जा रहे हैं तो वह अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और पुराने दोस्तों के साथ किस तरह का व्यवहार रखती है. अगर संभव हो, तो उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी नजर डालें. जहां से आपको पार्टनर की सोच का पता चल सकेगा. साथ ही उसके बैकग्राउंड का भी पता चल सकता है.

शादी से पहले होने वाले पार्टनर से अचानक करें मुलाकात

अक्सर रिश्ते देखने के लिए पहले से समय और तारीख तय होती है. ऐसे में कोई भी अपना इमेज अच्छा बनाने की कोशिश करेगा. लेकिन एक बार बिना बताए उसके इलाके में पहुंच जाए तो असल जिंदगी के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है. इससे यह भी पता चलता है कि लड़की का व्यवहार कैसा है? कहीं वह कोई बनावटी करने की कोशिश तो नहीं कर रही है.

पैसों को लेकर नजरिया समझें

कई बार कुछ लड़कियां शादी को एक ‘सोर्स ऑफ इनकम’ की तरह देखने लगती हैं. शादी के बाद वह अपनी शौक को पूरा करने के लिए जिद पर अड़ जाती है. बातचीत के दौरान पैसों को लेकर उनकी सोच का पता लगाने की कोशिश करें. इसलिए रिश्ते से पहले लड़की और उसके परिवार के पैसे को लेकर नजरिए को समझना बहुत जरूरी है.

लड़की के साथ करियर को लेकर जरूर चर्चा करें

अगर लड़की कामकाजी है तो उसके साथ आगे की क्या प्लानिंग है उस पर जरूर चर्चा करें. वहीं, यदि वह करियर बनाने के स्टेज पर है तो यह जानने की कोशिश करें कि वह किस दिशा में अपना करियर बनाना चाहती है. इस बात की चर्चा करना बिल्कुल न भूलें कि वह परिवार और प्रोफेशन के बीच कैसे संतुलन बनाएगी.

परिवार के अंदर के व्यवहार पर गौर करें

सिर्फ लड़की ही नहीं, उसके परिवार का स्वभाव और सोच भी शादी के बाद असर डालता है. इसलिए अगर घर में किसी भी सदस्य का स्वभाव आक्रामक, लालची या दिखावटी हो तो सतर्क रहें.

पहली मुलाकात में ही हां कहने से बचें

हर रिश्ता सिर्फ बातचीत या पहली मुलाकात से तय नहीं होता है. इसलिए पार्टनर को देखने के बाद थोड़ा वक्त लें. उन्हें अच्छी से समझें और उसके स्वभाव को नोटिस करें. कई बार परिवार की जल्दबाजी और समाज का दबाव आपको गलत निर्णय की ओर धकेल सकता है.

पारदर्शिता जरूरी

हर रिश्ते में पारदर्शिता जरूरी होता है. इसलिए शादी से पहले यह जरूर नोटिस करें कि आपका पार्टनर अपने पास्ट के बारे में बात करना चाह रहा है नहीं. अगर बात करता है तो वह कितना उसके बारे में बताता है. बातचीत में ही उनके किसी रिलेशन के बारे में ही जानने की कोशिश करें. ऊपर बतायी गयी सारी बातें जानना न सिर्फ लड़कों के लिए जरूरी है बल्कि लड़कियों के लिए उतना ही आवश्यक है.

Also Read: छछूंदर के आतंक से हैं परेशान तो आजमाएं ये 6 घरेलू नुस्खे, दुम दबाकर भागेगा यह विषैला जीव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel