पत्नी की मुस्कान के लिए करोड़ों रुपये की नौकरी को मार दी लात, सोशल मीडिया ने कहा- वाह

Social Media Viral Story: सोशल मीडिया पर एक Reddit यूजर की कहानी वायरल हो रही है, जिसमें उसने 1.2 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी वाली जॉब सिर्फ इसलिए छोड़ दी ताकि वह अपनी गर्भवती पत्नी का पूरा साथ दे सके. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

By Sameer Oraon | August 12, 2025 7:20 PM

Social Media Viral Story: सोशल मीडिया पर एक Reddit यूजर की पोस्ट खूब चर्चा में है. इस अनजान यूजर ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसने 1 करोड़ से ज्यादा सालाना सैलरी वाली हाई-पेइंग जॉब छोड़ दी, ताकि वह अपनी गर्भवती पत्नी का पूरा साथ दे सके. यूजर ने खुद को कॉलेज ड्रॉपआउट बताया, जिसने महज सात साल में शानदार करियर बनाया था. उसकी आखिरी नौकरी में 1.2 करोड़ रुपये की सैलरी, वर्क फ्रॉम होम की सुविधा और बेंगलुरु के जयनगर में आरामदायक जीवन था. लेकिन पत्नी की प्रेग्नेंसी के बाद उसने नौकरी छोड़ने का फैसला किया.

पत्नी को पूरा वक्त देने के लिए छोड़ दी नौकरी

यूजर ने लिखा- “मेरी पिछली नौकरी काफी अच्छी थी. 1.2 करोड़ सैलरी, वर्क फ्रॉम होम, जयनगर में अच्छा घर. दो महीने पहले मेरी पत्नी प्रेग्नेंट हुई. मैंने उसे कहा कि एक साल के लिए नौकरी छोड़ दे और इस समय को एंजॉय करें, लेकिन वह काम जारी रखना चाहती थी, बस कुछ घंटे कम काम करना चाहती थी. उन्होंने जानकारी दी कि वह भी घर से काम करती है.” उन्होंने आगे लिखा ”तब मैंने सोचा कि मैं अपनी नौकरी छोड़ दूं और उसके साथ रहने के साथ साथ घर के सारे काम संभालूं. इस दौरान सोचा कि कुछ समय के लिए उसे वॉक पर भी ले जाऊंगा. कुछ समय के लिए माता-पिता को हमारे पास बुलाऊं. बस इस पूरे फेज को जीना चाहता था.”

Also Read: Parenting Tips: अब पब्लिक प्लेसेज में बच्चे नहीं करेंगे आपकी नाक कटाने वाली हरकतें, अपनाएं ये स्मार्ट डिसिप्लिन ट्रिक्स

यूजर ने खुद को बताया भाग्यशाली

उसने कहा – “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि ऐसी आर्थिक स्थिति में हूं, जहां 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की नौकरी छोड़ सकता हूं और फिर अपने कॉन्टैक्ट्स और एक्सपीरियंस के दम पर कभी भी मार्केट में वापसी कर सकता हूं.”

यूजर ने कहा- सही समय पर सही जगह पर होना जरूरी

यूजर ने लिखा – “मेरा मानना है कि जिंदगी में सही समय पर सही जगह पर होना सबसे जरूरी है. जब आपका पार्टनर आपको चाहिए, बच्चे को आपकी जरूरत हो या माता-पिता को सहारे की जरूरत हो. बाकी सब चीजें सेकेंडरी हैं. हाई-पेइंग जॉब मिलना आसान है, लेकिन इन खास पलों को मिस करना बेवकूफी होगी.”

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस पोस्ट के वायरल होते ही ढेरों रिएक्शन आए. कुछ ने यूजर की तारीफ की, तो कुछ ने अपनी राय रखी. एक यूजर ने लिखा – “हर किसी के पास ऐसी सुविधा नहीं होती. आप किस्मत वाले हैं, आपकी पत्नी किस्मत वाली है, आपके लिए खुशी होती है. दूसरे ने कहा- “यह सबसे बेहतरीन फैसला है, जिंदगी की असली प्राथमिकताओं को समझना जरूरी है. बधाई और शुभकामनाएं.” तीसरे ने लिखा- “कम स्ट्रेस वाली इनकम सोर्स तलाशने का अच्छा मौका है, जिससे आप बच्चे की देखभाल के साथ कमाई भी कर सकें.” एक अन्य यूजर ने लिखा- “आज के अस्थिर जॉब मार्केट में और खराब वर्कप्लेस कल्चर के बीच यह हिम्मत सराहनीय है. शानदार समय बिताएं और बच्चे के लिए शुभकामनाएं.”

Also Read: Blue Tea Benefits: ब्लू टी के फायदे जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, आज ही शुरू करेंगे  इसे पीना