Patch Up Signs: रिश्ते में अक्सर मिलने बिछड़ने का दौर तो चलता रहता है. लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि ब्रेकअप के बाद भी आपका पार्टनर आपके पास लौटना चाहता है. उस वक्त लोगों के दिलों दिमाग में यही चलता है कि आखिर किन वजहों से वह आपके लाइफ में लौटना चाहता है. हालांकि लौटने के पहले वह कुछ साइन जरूर दे देता है, जिससे यह आसानी से यह पता लगाया जा सकता है कि आपका पार्टनर वापस आपके पास लौटना चाहता है. आईये जानते हैं कि वह कौन से संकेत जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह आपके पास दोबारा आना चाहता है.
सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ा देना
अगर ब्रेक के कुछ समय बाद वह सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता पहले की अपेक्षा बढ़ा देता है. आपके हर पोस्ट और फोटोज पर लाइक या कमेंट करता रहता है तो यह भी उनके वापस लौटने का संकेत है. इससे पता चलता है कि वह आपसे फिर संपर्क जोड़ना चाहता है, चूंकि कई बार उन्हें सीधे तौर पर मैसेज करने संकोच होता है.
आपसे संपर्क करने की कोशिश करना
अगर ब्रेकअप के बाद भी वह किसी भी माध्यम से आपसे किसी संपर्क स्थापित कर रहा हो तो यह भी उसके वापस लौटने का एक संकेत हो सकता है. चाहे वह मैसेज के जरिये हो या फोन कॉल या मिसकॉल के जरिये. कई बार वह सोशल मीडिया के जरिये किसी न किसी बहाने आपको मैसेज करता है तो यह भी आपके पार्टनर का वापस लौटने का संकेत हो सकता है.
Also Read: Mango Dal Recipe: कच्चे आम से बनाएं यह खास दाल, चावल के साथ लगेगी लाजवाब
आपके करीबी दोस्तों के साथ वापस आपसे जुड़ने की कोशिश करना
कई बार आपका बिछड़ा हुआ पार्टनर आपसे सीधे तौर पर बात करने झिझकता है. इसके लिए वह आपके करीबी दोस्तों से संपर्क बनाने की कोशिश करता है, तो यह उसके वापस लौटने का संकेत है.
आपको फॉलो करना
कई बार ब्रेकअप के बाद भी आपका पार्टनर आपको फॉलो करता है. यह किसी भी माध्यम से हो सकता है, चाहे वह सोशल मीडिया के जरिये हो या फिर वह इलाका जो आपका पंसदीदा हो, वहां वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर दिखाई पड़ जाता हो तो यह भी उनके वापस लौटने का संकेत हो सकता है.
अपने दोस्तों के जरिये आपसे जुड़ने की कोशिश करना
कई बार ब्रेकअप के बाद भी आपका पार्टनर अपने दोस्तों के जरिये संपर्क स्थापित करने की कोशिश करता है. वह इसके लिए हो सकता है कि अपने दोस्तों के आपसे बात करने के लिए आगे करें और अपना मैसेज आप तक पहुंचाये. यह भी आपके पार्टनर का वापस लौटने का संकेत हो सकता है.
वापस लौटने की वजह
- अकेलापन: आपसे ब्रेकअप के बाद उसका कोई रिलेशनशिप लंबा नहीं चल सका हो तो उस परिस्थिति वह अपने आप को अकेला महसूस करता है
- रिअलाइज करना: ब्रेकअप के बाद कई लोग यह ऐहसास हो जाता है कि आप ही उनके सबसे बेस्ट पार्टनर थे
- पछतावा: जब कोई किसी को छोड़कर जाता है तो उसे यह ऐहसास होने लगता है कि उसने आपके साथ गलत किया.
- संवाद की आदत: रिलेशनशिप में रहने के दौरान एक दूसरे से लगातार संवाद करते रहने की आदत लग जाती है. जब वह छूट जाता है को सामने वाला उस पल को याद करता है
- सोशल प्रेशर: समाज या उसके दोस्तों से उसे महसूस हुआ है कि उसने आपके रूप में उन्होंने एक अच्छा पार्टनर खो दिया है.
Also Read: Health Tips: दिमाग को बनाना है तेज और एक्टिव? तो इन फलों के रस को करें डाइट में शामिल