Parineeti Chopra Outfits: परिणीति चोपड़ा के 5 फैशन आइकॉन लुक्स जो आपको देंगे परफेक्ट Indo-Western स्टाइल

परिणीति चोपड़ा के 5 स्टाइलिश Indo-Western आउटफिट्स से पाएं फैशन की परफेक्ट इंस्पिरेशन.

By Pratishtha Pawar | October 22, 2025 8:51 PM

Parineeti Chopra Outfits: बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन परिणीति चोपड़ा हमेशा अपने फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती रही हैं. वह हर लुक में ग्लैमरस होने के साथ-साथ बेहद कम्फर्टेबल भी दिखती हैं. अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में कुछ यूनिक और स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स शामिल करना चाहती हैं, तो परिणीति चोपड़ा के ये 5 आउटफिट्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं.

Parineeti Chopra Outfits: परिणीति चोपड़ा के 5 ग्लैमरस आउटफिट आइडियाज

1. Long Skirt with Sleeveless Blouse and Jacket – लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और जैकेट

परिणीति चोपड़ा कभी-कभी ट्रेंडिंग लॉंग स्कर्ट के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और हल्का जैकेट पहनें दिखी है. यह आउटफिट खासकर त्योहारों या डिनर पार्टीज के लिए परफेक्ट है. जैकेट के साथ इसे पहनने से लुक में एलीगेंस और स्टाइल दोनों बढ़ जाते हैं.

2. Parineeti Chopra Style Saree Draping Ideas: परिणीति चोपड़ा स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग आइडियाज

साड़ी पहनने का तरीका भी परिणीति चोपड़ा के स्टाइल में कुछ अलग होता है. उन्होंने साड़ियों को पारंपरिक तरीके से हटकर स्टाइलिश और इंडो-वेस्टर्न लुक में ड्रेप किया है. इस तरह की ड्रेपिंग से आप फैमिली फंक्शन या शादी में भी ट्रेंडी लुक पा सकती हैं.

Parineeti chopra outfits

3. Golden Palazzo Pant with Shiny Top: गोल्डन पलाज़ो पैंट्स के साथ शाइनी टॉप

गोल्डन पलाज़ो पैंट्स के साथ शाइनी टॉप परिणीति चोपड़ा के खास आउटफिट में से एक है. यह लुक खासकर पार्टी या वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया है. टॉप की चमक और पलाज़ो की फ्लोइंग स्टाइल लुक को ग्लैमरस बनाती है.

4. 3 Piece Lehenga: 3-पीस लहंगा सेट

लहंगा, जिसमें ब्लाउज, लहंगा और डुपट्टा या फिर जैकिट होता है, परिणीति चोपड़ा की स्टाइलिश चॉइस में से एक है. इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनकर आप किसी भी शादी या त्योहार में ध्यान खींच सकती हैं.

5. EthnBollywood celebrity styleic Palazzo Suit with Dupatta: एथनिक पलाज़ो सूट के साथ डुपट्टा

एथनिक पलाज़ो सूट परिणीति चोपड़ा के कम्फर्टेबल और एलीगेंट लुक के लिए जाना जाता है. लाइट वेट डुपट्टा और मैचिंग ज्वेलरी के साथ इसे पहनें, तो यह ऑफिस पार्टी या छोटी-छोटी फैमिली गेदरिंग्स के लिए परफेक्ट है.

परिणीति चोपड़ा चोपड़ा के ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि आपको स्टाइल और कम्फर्ट दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी देते हैं. अगर आप फैशन में ट्राय करना चाहती हैं, तो ये लुक्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

Also Read: Silver Payal Design: न्यूली मैरिड वुमन के लिए सिम्पल लेटेस्ट पायल डिजाइन – ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे

Also Read: Latest Jhumka Earrring Designs: एथ्निक सूट हो या साड़ी पेयर करें लेटेस्ट झुमका ईयरिंग्स और पाएं परफेक्ट लुक

Also Read: Diwali Party Night Makeup Tips: नाइट पार्टी में तैयार होते समय रखें इन बातों का ख्याल – वरना फेस लगेगा डल