Parenting Tips: जब घर पर छोटे बच्चे होते हैं तो माता-पिता को हर समय उनकी जरूरतों को पूरा करना और उन्हें हर मुसीबत से बचाकर रखने का ही ख्याल दिमाग में आता है. बता दें ऐसा करना काफी हद तक गलत है. कई बार बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए पैरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से बच्चों के साथ उनका रिश्ता बुरी तरह से बर्बाद हो जाता है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की है जिनके घर पर बच्चे हैं और उनकी उम्र 13 साल से ज्यादा है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हर कीमत पर दोहराने से बचना चाहिए. जब आप इन गलतियों को दोहराते रहते हैं तो आपके बच्चे के साथ आपका रिश्ता बुरी तरह से बिगड़ सकता है. चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं.
पर्सनल लाइफ में दखल देना
जब बच्चे एक उम्र में पहुंचते हैं तो उनके लिए भी पर्सनल लाइफ मैटर करता है. उन्हें भी पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. अगर आपका बच्चा बड़ा हो रहा है तो आपको भी उसके पर्सनल स्पेस का ख्याल रखना चाहिए. आपको कभी भी उनके चैट्स को नहीं पढ़ना चाहिए और न ही कभी उनके डायरी पर नजर डालनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका बच्चा आपसे नफरत करने लगता है और साथ ही आपसे दूर भी होने लग जाता है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
हर बात में रोक-टोक
जब आपके बच्चे बड़े होते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें खुद भी फैसला लेने की आजादी देनी चाहिए. कई पैरेंट्स ऐसे भी होते हैं कि वे अपने बच्चे के हर फैसले में रोक-टोक लगाने लग जाते हैं. बता दें ऐसा करना काफी ज्यादा गलत है. अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो आपके बच्चों को खुद में ही घुटन का एहसास होने लगता है. आपकी इस गलती की वजह से उनका आत्मविश्वास भी खत्म हो जाता है.
बच्चों की बातों को अनसुना करना
कई पैरेंट्स में यह आदत होती है कि वे अपने बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं या फिर उनकी बातों को सीरियस ही नहीं लेते हैं. जब आप ऐसा लंबे समय तक करते रहते हैं तो आपके और आपके बच्चे के रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है. जब आप बार-बार ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे दिल की बातों को खुद तक ही रखने लग जाते हैं या फिर किसी तीसरे से शेयर करने लगते हैं. इसके ठीक विपरीत जब आप अपने बच्चों की बातों को सुनते और समझते हैं तो वे बेहतर तरीके से इमोशनली ग्रो कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवनभर आपकी इज्जत करने से पीछे नहीं हटेगा आपका बच्चा, आज ही अपनी इन आदतों में कर लें सुधार