Onam Special Gold Payal Designs: ओणम पर ट्राई करें लेटेस्ट और यूनिक गोल्ड पायल डिजाइन
Onam Special Gold Payal Designs: ओणम के खास मौके पर पहनें लेटेस्ट और यूनिक गोल्ड पायल. सिंपल, लाइटवेट, ट्रेडिशनल और मॉडर्न गोल्ड पायल के लेटेस्ट कलेक्शन से आपके पैरों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी.
Onam Special Gold Payal Designs: ओणम का त्योहार अपने साथ खुशियों और पारंपरिक सुंदरता का माहौल लेकर आता है. इस खास मौके पर हर महिला अपने आप को सबसे खूबसूरत दिखाना चाहती है जिसके लिए ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ-साथ शानदार ज्वेलरी भी जरुरी होती है.ऐसे में हम आपके लिये लाये हैं सिंपल और लाइटवेट गोल्ड पायल डिजाइन जो आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.
क्लासिक चेन पायल (Classic Chain Payal): यह सबसे सिंपल और एलिगेंट डिजाइन है.इसमें एक पतली सोने की चेन होती है जो रोजाना पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है. इसकी सादगी ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.
ट्रेडिशनल साउथ इंडियन गोल्ड पायल : ओणम जैसे त्योहारों में ट्रेडिशनल टच बेहद जरूरी होता है. साउथ इंडियन स्टाइल की चौड़ी डिजाइन वाली गोल्ड पायल आपके एथनिक लुक को और रॉयल बना देती है.
घुंघरू वाली लाइटवेट पायल (Lightweight Ghungroo Payal) अगर आपको पायल में हल्की सी खनक पसंद है तो यह डिजाइन आपके लिए है. इसमें छोटी-छोटी हल्की घुंघरू लगी होती हैं जो एक मीठी सी आवाज करती हैं. यह भारीपन महसूस कराए बिना पारंपरिक लुक देती है.
फ्लोरल एंकलेट (Floral Anklet) : पतली चेन पर छोटे-छोटे फूल या पत्तियों का पैटर्न इस पायल को एक नाजुक और खूबसूरत लुक देता है. यह ओणम की साड़ी के साथ बहुत अच्छी लगेगी.
इंडो-वेस्टर्न पायल (Indo-Western Payal): इस डिजाइन में पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के एलिमेंट्स होते हैं. इसमें अक्सर एक साधारण चेन के साथ एक छोटा, जड़ाऊ लॉकेट या एक रंगीन स्टोन लगा होता है.
Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
Also Read : Latest Silver Anklet Kada Payal Designs: पायल की छन-छन से धड़केगा साजन का दिल,देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड
Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
