Numerology: रोमांटिक मिजाज के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Numerology: सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. यह मूलांक 1-9 की संख्या के बीच किसी भी अंक का हो सकता है, जो कि किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ होता है.

By Shashank Baranwal | February 11, 2025 7:05 PM

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में संख्याओं का विशेष महत्व होता है. हर संख्या की अपनी एक अलग विशेषता होती है. इस शास्त्र की मदद से व्यक्ति के जन्म की तारीख से भी उसके स्वभाव, व्यवहार, चरित्र और तकदीर का अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. यह मूलांक 1-9 की संख्या के बीच किसी भी अंक का हो सकता है, जो कि किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि जन्म से ही अमीर होते हैं. उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें- Numerology: निश्छल स्वभाव के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, शनि देव की बरसती है विशेष कृपा

यह भी पढ़ें- Numerology: लड़कियों की किस्मत बदल देते हैं इस मूलांक में जन्मे लड़के, साबित होते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर

जानें मूलांक

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 और 24 तारीख को हुआ रहता है, तो ऐसे लोगों का मूलांक 6 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र को माना जाता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.

मूलांक 6 वाले लोगों की खासियत

जीवन में नहीं रहती किसी भी चीज की कमी

जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ होता है, वे जन्म से ही अमीर होते हैं. उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है. ऐसे लोगों के जीवन में किसी भी प्रकार के पैसे या धन की कमी नहीं होती है.

हंसमुख स्वभाव से होता है व्यक्ति

इस मूलांक में जन्मे लोग स्वभाव से हंसमुख, सहानुभूति और मिलनसार होते हैं. हमेशा खुश रहने के कारण इन लोगों के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं. इन लोगों के चेहरे पर निराशा कभी नहीं झलकती है.

लग्जरी लाइफ जीते हैं लोग

मूलांक 6 वाले लोग बहुत लग्जरी लाइफ जीते हैं. बहुत कम उम्र में ही इन लोगों के पास शोहरत, इज्जत, पॉवर और पैसा हो जाता है. यही कारण है कि ऐसे लोगों का हर कोई दोस्त बनने की ख्वाहिश रखता है.

दिल खोलकर खर्च करते हैं पैसा

जिन लोगों का मूलांक 6 होता है, वे खर्च करने में कंजूसी नहीं बरतते हैं. ये लोग दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं. इसके अलावा, ये लोग बहुत ही मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल करते हैं.

आसानी से करते हैं प्रपोज

मूलांक 6 में जन्मे लोग बहुत ही रोमांटिक होते हैं. ये लोग आसानी से प्रपोज कर देते हैं. यही वजह है कि ये लोग अपनी जिंदगी में कई लोगों से प्यार करते हैं. इसके अलावा, ये लोग घूमने-फिरने के बहुत ही शौकीन होते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: दिमाग से बहुत चतुर होते हैं इस मूलांक के लोग, चुटकियों में हल कर लेते हैं बड़ी मुश्किलें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.