Numerology: ससुराल में बेटी बनकर रहती हैं इन तारीखों में जन्मी लड़कियां, पति के लिए होती हैं लक्ष्मी

Numerology: आज हम इस आर्टिकल में उन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बात करने जा रहें है, जो बहुत जिम्मेदार और दिल से हर रिश्ता निभाना जानती हैं.

By Priya Gupta | June 4, 2025 10:11 AM

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है, जिसमें जन्म तारीख से ये जाना जाता है कि कोई व्यक्ति कैसा है, उसका व्यवहार कैसा होगा और भविष्य में कैसा रह सकता है. इस विद्या में जन्म तिथि के अंकों को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. ये मूलांक ये बताता है कि उसकी रुचि किन क्षेत्रों में होंगी और वे जीवन में किस दिशा में सफल होगा. हर मूलांक एक विशेष ग्रह जुड़ा होता है और उसी ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के जीवन, सोच और कर्मों पर पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो दिल से निभाती हैं हर जिम्मेदारी और रिश्ता. 

ये है मूलांक और जन्म तारीख 

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 और 24 को हुआ है, उनका मूलांक 6 निकलता है. मूलांक 6 का ग्रह स्वामी शुक्र होता है.

यह भी पढ़ें- मदद के समय अकेला छोड़ देते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग

ये हैं विशेषताएं 

  • अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6 की लड़कियां बहुत सुंदर और शांत स्वभाव की होती हैं. ये अपने परिवार और मित्र के साथ बहुत अच्छा रिश्ता निभाती हैं. इनको दूसरों की मदद करता बहुत पसंद होता है. इसके अलावा, इनके मन में किसी के प्रति छल-कपट नहीं होता है. 
  • अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 6 की लड़कियां अपने परिवार की हर जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाती है. इनको सबकी हर जरूरतों का बहुत अच्छे से ख्याल होता है, जिसकी वजह से ये अपने परिवार में सबकी चहेती होती हैं. 
  • अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6 की लड़कियां अपने पति से बहुत प्रेम करती है. ये अपने ससुराल में हर किसी की लाडली होती हैं, जिसके कारण इन्हें सब बहु से ज्यादा बेटी मानता है. 

यह भी पढ़ें- Numerology: टीचर बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, हर विषय में हासिल होती है महारत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.