Modern Sanskrit Baby Names: टॉप 20 मॉडर्न संस्कृत बेबी नेम्स जो ट्रेंड में हैं सबसे आगे

Modern Sanskrit Baby Names : टॉप 20 मॉडर्न संस्कृत बेबी नेम्स की लिस्ट जिसमें आपके बच्चे के लिये भी मिलेगा सबसे बेस्ट नाम.

By Shinki Singh | September 30, 2025 2:18 PM

Modern Sanskrit Baby Names: आजकल हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो मॉडर्न होने के साथ ही सुनने में भी अच्छा लगे. बेस्ट बेबी नेम्स की तलाश करना भी काफी मुश्किल काम है लेकिन आपकी इस परेशानी का समाधान हमारे पास है.हम आपको बताने जा रहे हैं 2025 में मॉडर्न संस्कृत बेबी नेम्स जो ट्रेंड में सबसे आगे हैं. चाहे आप लड़के के लिए नाम तलाश रहे हों या लड़की के लिए हमने इस लिस्ट में उन टॉप 20 नामों को शामिल किया है जो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं और पैरेंट्स को भी खूब पसंद आए हैं.

लड़कों के लिए मॉडर्न संस्कृत नाम

  • अद्विक – खास और अद्वितीय.
  • विहान – सुबह, नई शुरुआत.
  • आरव – शांत और मधुर.
  • अयांश – प्रकाश की पहली किरण.
  • रेयांश – सूर्य की किरण.
  • ईशान – भगवान शिव का नाम.
  • अथर्व – ज्ञानी और बुद्धिमान.
  • आरुष – सूर्य की पहली किरण.
  • कियान – राजसी और खास.
  • अंश – ईश्वर का हिस्सा.

लड़कियों के लिए मॉडर्न संस्कृत नाम

  • आद्या – पहली शक्ति, देवी दुर्गा का नाम
  • अनाया – देखभाल करने वाली, जिसकी कोई मालिक न हो.
  • अदिति – स्वतंत्र और आजाद.
  • अमृता – अमर, दिव्य.
  • चार्वी – सुंदर और प्यारी
  • ईशा – देवी पार्वती का नाम.
  • अवनि – पृथ्वी.
  • काया – शरीर या रूप.
  • लावण्या – सुंदरता और कृपा.
  • प्रणवी – पवित्र, देवी पार्वती से जुड़ा.

Also Read : Unique Baby Names: आपकी नन्ही जान के लिए सबसे ट्रेंडी और हटके नामों की लिस्ट

Also Read :Latest Unique Baby Names: बच्चों के लिए लेटेस्ट और मीनिंगफुल नामों की खास लिस्ट

Also Read : Modern Muslim Baby Names: कुरान से लिए गए खूबसूरत और अनोखे मॉडर्न मुस्लिम नाम