Latest Mehndi Design: ट्राइ करें ये मेहंदी डिजाइन, चाहने वाले चूम लेंगे आपके हाथ 

Latest Mehndi Design: ऐसे में आज जानते हैं कि सबसे लेटस्ट मेहंदी डिजाइन कौन सी है जो दुल्हन के साथ-साथ उसके पूरे परिवार के लोग लगा सकते है.

By Prerna | June 12, 2025 10:26 AM

 Latest Mehndi Design: हर दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी के दिन सबसे अलग और सबसे खास दिखे. ऐसे में सबसे पहली नजर लोगों की दुल्हन की मेहंदी पर जाती हैं लेकिन हर किसी को दुल्हन के हाथ में कैसी मेहंदी लगे जो की सबसे खूबसूरत लगे. ऐसे में आज जानते हैं कि सबसे लेटस्ट मेहंदी डिजाइन कौन सी है जो दुल्हन  के साथ-साथ  उसके पूरे परिवार के लोग लगा सकते है. 

सिम्पल हैंड मेहंदी

कुछ लोगों को ऑफिस और कॉलेज जाना होता है तो वो लोग पूरे हाथ में मेहंदी लगाने से बचना चाहते हैं तो इसलिए वे लोग सिम्पल हैंड मेहंदी लगवाना पसंद करते हैं. 

Ai generated

अरेबिक हैंड मेहंदी

बिक हैंड पर लोगों को ज्यादा मेहंदी पसंद नहीं आती है इसके लिए अरेबिक डिजाइन परफेक्ट रहती है. इस एलगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है और खूबसूरत भी दिखता है.

Ai generated

फ्लोरल मेहंदी

फूलों वाली मेहंदी किसे पसंद नहीं होती. फूलों की डिजाइन मेहंदी में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. 

Ai generated

बेसिक ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

कई दुल्हन भी ऐसी होती हैं जो कि पूरे हाथ में मेहंदी तो लगवाना चाहती हैं लेकिन भरे हुए हाथ में नहीं, ऐसे में बेसिक मेहंदी डिजाइन उन दुल्हनों के लिए बढ़िया रहेगा. 

Ai generated

मंडला आर्ट

मंडला आर्ट दुल्हन लगाए या फिर उनकी सहेलियाँ हर किसी के हाथ में बहुत खूबसूरत लगती हैं. इसे दो तरह के शेड से लगाया जाता है, डार्क और लाइट. 

Ai generated

चांद स्टाइल डिजाइन

जब से अदिति राव ने अपनी शादी में चंद स्टाइल की मेहंदी डिजाइन लगाई थी उसके बाद से हर किसी ओ ये मेहंदी डिजाइन बहुत ज्यादा ही पसंद आने लगी  है. इसके बाद सभी लोग इसे अपने हाथों में लगाते हैं.

Ai generated

यह भी पढ़ें: Breakfast Recipe: नाश्ते में तैयार करें स्वादिष्ट तरी पोहा, नागपुर का स्वाद अब बन जाएगा सबका फेवरेट