Latest Chura Design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन

Latest Chura Design: अगर आप भी इस वेडिंग सीजन या किसी खास पार्टी में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन को जरूर अपनाएं.

By Shinki Singh | April 15, 2025 1:51 PM

Latest Chura Design: चूड़ा पहनने का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है. शादी हो या पार्टी महिलाओं की खूबसूरती और स्टाइल को बढ़ाने के लिए चूड़ा का हमेशा एक अहम रोल रहा है. अगर आप भी अपनी शादी या किसी पार्टी में खास दिखना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट चूड़ा डिजाइनों को जरूर ट्राय करें.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 8

आज कल फैशन में गोल्डन और चांदी के चूड़ों का मिक्स्ड डिजाइन काफी पॉपुलर हो रहा है. इस चूड़े में सोने और चांदी के बीच का हाइब्रिड टच आपको एक बहुत ही स्टाइलिश लुक देता है.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 9

इन दिनों क्रिस्टल और स्टोन वर्क वाले चूड़े बहुत ट्रेंड में हैं.ये चूड़े पारंपरिक रंगों के साथ क्रिस्टल के झिलमिलाते गहनों से सजे होते हैं जो आपके हाथों को एक ग्लैमरस लुक देते हैं. खासकर शादी और पार्टी के अवसरों के लिए ये डिजाइन परफेक्ट हैं.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 10

पेस्टल रंगों का ट्रेंड हर तरह की फैशन के क्षेत्र में छा गया है और चूड़ों में भी पेस्टल शेड्स बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. हल्के गुलाबी, नीले, लैवेंडर और मिंट ग्रीन रंगों में चूड़ा पहनकर आप हल्की-फुल्की और सॉफ्ट लुक पा सकती हैं.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 11

कुछ महिलाएं अपनी शादी या पार्टी के मौके पर बोल्ड और हैवी चूड़ा पहनना पसंद करती हैं. इन चूड़ों में सोने, चांदी और स्टोन वर्क का शानदार मिक्स होता है जो आपको एक रॉयल लुक देता है.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 12

ये चूड़े बड़े पैमाने पर लोकप्रिय हो रहे हैं खासकर उन महिलाओं के लिए जो अपनी शादी में अपने लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाना चाहती हैं.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 13

फ्लोरल डिजाइन अब चूड़ा डिजाइनों में एक ट्रेंड बन चुका है. फूलों से सजे चूड़े हर महिला के हाथों को एक बहुत ही नाजुक और सुंदर रूप देते हैं.

Latest chura design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन 14

Also Read : Bridal Chura Designs: साजन से प्यार के इजहार का तरीका हुआ नया,ट्राय करें लेटेस्ट नाम वाला चूड़ा

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद