Kitchen Tips: आटा एक ऐसी वस्तु है जो आपको काफी आसानी से आपके किचन में मिल जाता है. आटा चाहे किसी भी चीज का क्यों न हो इसे सही तरीके से स्टोर करके रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर हम इसे सही तरीके से स्टोर करके नहीं रखते हैं तो इसमें कीड़े और घुन लगने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जब आटे में कीड़ा लग जाता है तो हमें इसे फेंकना तक पड़ जाता है क्योंकि कीड़ों के दिखने के बाद इसे खा पाना संभव नहीं होता है. अगर आप आटे में लगे हुए कीड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप आटे में लगे घुन और कीड़ों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकेंगे. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
लौंग और तेज पत्ते का इस्तेमाल
अगर आप आटे को कीड़े और घुन से बचाकर रखना चाहते हैं तो लौंग और तेज पत्ते का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए. इन दोनों ही चीजों में इंसेक्ट रेपेलेंट प्रॉपर्टीज पायी जाती है जिस वजह से इसे आटे के साथ रख देना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है.
किचन हैक्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय
नीम की पत्तियों को रखना फायदेमंद
कीड़ों और घुन से आटे को लंबे समय तक बचाए रखने के लिए आप अगर चाहें तो नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कीटनाशक प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जिस वजह से कीड़े और घुन आटे से दूर रहते हैं. आपको नीम की कुछ पत्तियों को ले लेना है और इसे आटे के जार में डालकर रख देना है.
आटे को फ्रिज में रखना फायदेमंद
अगर आप आटे को कीड़े से और घुन से बचाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसे फ्रिज में स्टोर करके रखना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आटा फ्रेश भी रहता है और कीड़े और घुन भी आटे से दूर रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: अब उबलते पानी में ही नहीं फूटेंगे अंडे, अपनाएं ये तरीके