Jaya Kishori: समाज को पसंद है एक ऐसी स्त्री जो…पढ़ें जया किशोरी के इमोशनल कोट्स

Jaya Kishori: जया किशोरी का यह इमोशनल कोट समाज की सोच पर गहरी चोट करता है और महिलाओं को अपने सपनों को जीने की प्रेरणा देता है - पढ़ें जया किशोरी के कोट्स

By Pratishtha Pawar | August 27, 2025 12:39 PM

Jaya Kishori: जानी-मानी कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने भजनों और जीवन से जुड़ें प्रेरक विचारों से लाखों लोगों के मन जीत लेती हैं. उनकी आवाज में न केवल भक्ति भरी होती है बल्कि जीवन के गहरे संदेश भी देती है.

हाल ही में उनका एक इमोशनल कोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने समाज की सोच और स्त्री के संघर्षों पर गहरी बात कही है. यह कोट हर उस महिला के दिल को छू जाता है जिसने कभी अपनी इच्छाओं और सपनों को समाज के लिए दबाया हो.

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी का इमोशनल कोट

समाज में नारी की महानता को बताते हुएं जया किशोरी बेहद ही प्यार से महिलाओं से कहती है कि-

“समाज को पसंद है – अत्याचार सहने वाली, चुप रहने वाली,
दूसरों की खुशियों में अपने सपनों का गला घोंटने वाली स्त्री.
ऐ स्त्री – तुम समाज को क्रोधित कर देना, पर यह कभी ना करना.”
– जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes in Hindi: स्त्रियों की वास्तविकता को बयां करता है यह कोट

Mental health tips

जया किशोरी का यह कथन सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि समाज की गहरी मानसिकता पर प्रहार है. आज भी कई बार महिलाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे चुप रहें, सहनशील बनें और अपने सपनों की कुर्बानी देकर परिवार और समाज की खुशियों को प्राथमिकता दें. इस सोच ने न जाने कितनी महिलाओं के सपनों और करियर को खत्म कर दिया है.

Jaya Kishori Women Empowerment Quotes: जया किशोरी अपने इस कोट के माध्यम से स्पष्ट संदेश देती हैं कि

स्त्री को सहनशील जरूर होना चाहिए, लेकिन चुप रहना और अपने सपनों का गला घोंटना कभी स्वीकार्य नहीं होना चाहिए.
-जया किशोरी

उनका यह कोट हर उस स्त्री को शक्ति देता है, जो किसी न किसी परिस्थिति में चुप रहने को मजबूर कर दी जाती है.

जया किशोरी ने हमेशा अपने भजनों, कथाओं और विचारों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन उनका यह कोट खास इसलिए है क्योंकि यह सीधे तौर पर समाज की मानसिकता पर चोट करता है और महिलाओं को अपनी असली पहचान और अधिकार के लिए खड़े होने का हौसला देता है.

जया किशोरी का यह संदेश हर महिला के लिए एक प्रेरणा है कि वह चुप रहने के बजाय अपनी आवाज बुलंद करे और अपने सपनों को जीने से कभी समझौता न करे.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: सदैव विपत्तियों से घिरे रहते हैं वे लोग जिनके पास नहीं होती यह एक चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.