Happy Promise Day 2021 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Images: वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं… अपने लवर को यहां से भेजें प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं

Promise Day 2021, Promise Day Kab Hai: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे (Promise Day 2021) होता है. जो कि 11 फरवरी 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन की अपनी अलग खासियत है, क्योंकि इस दिन लोग अपने पार्टनर से कई वादे करते हैं. जहां हफ्ते की शुरुआत में फूलों का गुलदस्ता, चॉकलेट और टेडी देकर अपने पार्टनर को खुश किया जाता है, तो वहीं इस दिन को किसी गिफ्ट से नहीं बल्कि प्यार के शब्दों से सजाया जाता है. प्रॉमिस डे पर प्रेमी एक दूसरे के लिए अपने प्यार को वादा करते हैं की उनकी मोहब्बत हमेशा बनी रहेगी. अगर आप अपने साथी को हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं देने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये वेलेंटाइन डे कोट्स यहां दिए गए हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 12:14 PM

मुख्य बातें

Promise Day 2021, Promise Day Kab Hai: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे (Promise Day 2021) होता है. जो कि 11 फरवरी 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन की अपनी अलग खासियत है, क्योंकि इस दिन लोग अपने पार्टनर से कई वादे करते हैं. जहां हफ्ते की शुरुआत में फूलों का गुलदस्ता, चॉकलेट और टेडी देकर अपने पार्टनर को खुश किया जाता है, तो वहीं इस दिन को किसी गिफ्ट से नहीं बल्कि प्यार के शब्दों से सजाया जाता है. प्रॉमिस डे पर प्रेमी एक दूसरे के लिए अपने प्यार को वादा करते हैं की उनकी मोहब्बत हमेशा बनी रहेगी. अगर आप अपने साथी को हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं देने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये वेलेंटाइन डे कोट्स यहां दिए गए हैं

लाइव अपडेट

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे... Happy Promise Day 2021

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे

अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे

कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे

ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे

Happy Promise Day 2021

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे...

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे

साथ अपने देखना हमको पाओगे

वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां

तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हें में मुस्कुरायोगे

Happy Promise Day 2021

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे...

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि

हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे.

Happy Promise Day 2021

प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा...

प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा

इरादा है तेरे संग प्यार का

दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा

रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे

Happy Promise Day 2021

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं...

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं

हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं

छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको

दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं

Happy Promise Day 2021...

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे... Happy Promise Day 2021

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे

अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे

कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे

जिन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे

Happy Promise Day 2021

बातों-बातों में दिल ले जाते हो... Happy Promise Day

बातों-बातों में दिल ले जाते हो

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो…

अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में सारा जहां घुमाते हो

Happy Promise Day 2021

Happy Promise Day: अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा ...

अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा,

हर दिन प्यार से भरा होगा,

प्यार ही प्यार होगा,

सुबह से शाम तक शाम से सुबह तक,

I Love You माई स्वीट जान!!!

Happy Promise Day

Happy Promise Day: तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं  ...

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूं,

बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं,

बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ…

Happy Promise Day

Happy Promise Day: ना करते तुम कोई वादा पूरा ...

ना करते तुम कोई वादा पूरा,

ना करते कोई इरादा पूरा,

साथ निभाने की बात करते हो,

पहले प्यार तो कर लो पूरा,

ये वादा है मेरा तुमसे आज,

छोड़ेंगे ना कभी साथ तुम्हारा.

Happy Promise Day

Happy Promise Day: खुशबू की तरह तेरी हर सांस में ...

खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,

प्यार अपना बसाने का वादा है,

रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,

आपके जीवन में सजाने का वादा है

Happy Promise Day

Happy Promise Day: वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे ...

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,

कोशिश यही रहेगी तुम्हें ना सताएंगे,

जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना हमें,

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे.

Happy Promise Day

Happy Promise Day: दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं ...

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं

जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं

कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का

तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं

Happy Promise Day

Happy Promise Day: इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा . . .

इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा

हम कभी नहीं होंगे जुदा

जैसा आज है हमारे बीच प्यार

वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ

Happy Promise Day

Happy Promise Day: इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा ...

इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा

हम कभी नहीं होंगे जुदा

जैसा आज है हमारे बीच प्यार

वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ

Happy Promise Day

Happy Promise Day: वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे ...

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,

हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।

Happy Promise Day

Happy Promise Day: हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है ...

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,

कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है

Happy Promise Day

Happy Promise Day; हर पल प्यार का इरादा है आपसे ... 

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,

ना चाहेंगे तुम्हें सिर्फ उम्र भर के लिए,

कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे.

Happy Promise Day

Happy Promise Day: सुना है वो जाते हुए कह गए कि . . .

सुना है वो जाते हुए कह गए कि,

अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,

कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें,

हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे.

Happy Promise Day

Next Article

Exit mobile version