Good Luck Signs: सौभाग्य की निशानी हैं इन जानवरों का घर में आना, सुख-समृद्धि का है संकेत

Good Luck Signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसी तरह अगर आपके घर में कुछ जीव आते हैं या दिखाई देते हैं तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आपके घर में ये जीव आ रहे हैं तो ये अच्छा संकेत है.

By Sweta Vaidya | May 2, 2025 2:23 PM

Good Luck Signs: हिंदू धर्म में शास्त्रों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसी तरह अगर आपके घर में कुछ जीव आते हैं या दिखाई देते हैं तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है. सनातन धर्म में कुछ पेड़ पौधे और जीव-जंतुओं को पूजनीय माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं  के अनुसार, अगर आपको घर में ये जानवर दिखाई दे तो ये आने वाले अच्छे समय को दर्शाता है. 

इन जीव-जंतुओं का आना है शुभ 

कछुआ है शुभ: कछुआ को शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना जाता है. कछुआ को भगवान विष्णु के साथ भी जोड़ा जाता है. कछुआ का घर में आना धन- समृद्धि के बढ़ने का प्रतीक है. आपने अक्सर लोगों को कछुए की डिजाइन की बनी अंगूठी को पहने देखा होगा. इसको लोग धन-लाभ के लिए धारण करते हैं. 

इन चीटियों को माना जाता है शुभ: गर्मी के दिनों में अक्सर लोग चींटियों से परेशान रहते हैं और इस बात से बचने के लिए उपाय भी ढूंढते भी नजर आते हैं. अगर आप के घर में काली चींटियां आ रही हैं तो शास्त्रों के अनुसार, ये बहुत ही शुभ संकेत है. इन चींटियों का आना घर में धन और दौलत बढ़ने की तरफ इशारा करता है. 

गाय का आना: गाय को हिंदू धर्म में माता के समान माना गया है और पूजनीय माना जाता है. अगर आपके घर के बाहर गाय दिखे तो इस बात को अच्छा माना जाता है. गाय का आना देवी लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक है और जल्द ही आपके घर में सुख-समृद्धि में इजाफा होने वाला है. 

इस चिड़िया का आना है शुभ: चिड़ियों की मधुर आवाज से सुबह की शुरुआत पूरे दिन को सकरात्मकता से भर देती है. मान्यता ये है कि अगर आपके घर में गौरैया आती है या फिर घोंसला बनाती है तो घर में सुख-शांति का वास होता है. गौरैया का आना घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. 

यह भी पढ़ें: Silver Cleaning Tips: पुरानी चांदी को चमकाएं, सफाई के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.