Gen Beta Baby Names: AI के दौर में जन्मे बच्चों को दें ये धार्मिक नाम, अर्थ भी हैं बेहद खास

Gen Beta Baby Names: 2025 में जन्मे बच्चों को जेनरेशन बीटा के नाम से जाना जाता है. अगर आप भी अपने बच्चों का नाम रखने की सोच रहे हैं तो आप इन नामों में से कोई नाम को रख सकते हैं.

By Sweta Vaidya | March 5, 2025 1:58 PM

Gen Beta Baby Names: बच्चों का जन्म माता-पिता के लिए बहुत ही खुशी भरा पल होता है. इस वर्ष 2025 से एक नई जनरेशन की शुरुआत हुई है. इस पीढ़ी का नाम दिया गया है जेनरेशन बीटा. इस पीढ़ी को बहुत ही स्मार्ट जेनरेशन के तौर पर देखा जा रहा है. जिनके पास टेक्नोलॉजी से जुड़ी सुविधाएं शुरू से ही होगी. अगर आपके बच्चे का जन्म भी 2025 में हुआ है तो वह इस श्रेणी में आते हैं. अगर आपके घर पर भी नन्हा मेहमान आने वाला है या हाल ही में आप माता-पिता बने हैं तो आप बच्चे के नाम के बारे में सोच रहें तो यह आर्टिकल आपके काम की है. बच्चों का नाम रखना बहुत जिम्मेदारी का काम है. नाम का असर बच्चे के पर्सनालिटी पर पड़ता है. हर माता-पिता की कोशिश रहती है कि उनके बच्चे का नाम अच्छा हो और इस नाम का मतलब बच्चे के आने वाले जीवन में भी झलके. जेनरेशन बीटा जिसे जेन बीटा भी कहा जाता है उनके लिए मॉडर्न नाम जिसका अर्थ भी अच्छा हो नीचे दिए गए नामों कि लिस्ट से चुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं जेन बीटा बच्चों के लिए कुछ यूनिक और मीनिंगफुल नाम.

बेटे के लिए नाम की लिस्ट 

  • रचित: इस नाम का अर्थ होता है भगवान की रचना. 
  • विवान: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरा हुआ और प्रकाश. 
  • अद्वैत: इस नाम का अर्थ होता है सबसे अलग या यूनिक.
  • माणिक: इस नाम का अर्थ होता है रत्न. 
  • दिवित: इस नाम का अर्थ होता है जो अमर है. 

बेबी नेम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपनी घर की लक्ष्मी के लिए चुनें ये वैदिक नाम, जिनके अर्थ हैं बहुत खास

बेटी के लिए नाम की लिस्ट 

  • काम्या: इस नाम का अर्थ होता है कामना और सुंदर. 
  • आद्या: देवी दुर्गा का एक नाम. 
  • ईरा: इस नाम का अर्थ होता है धरती. 
  • युक्ता: इस नाम का अर्थ होता है कुशल. 
  • निष्का: इस नाम का अर्थ होता है शुद्ध और ईमानदार.

यह भी पढ़ें: Baby Names: ‘क’ अक्षर से देना चाहते हैं अपने बच्चे को खास और प्यारा नाम, देखें लिस्ट