Garden Ideas: पुरानी चीजों से घर-गार्डन को दें नया लुक

आजकल गार्डनिंग लोगों की हॉबी बनती जा रही है. हर कोई घर पर एक छोटा-सा गार्डन बनाना चाहता है और उसकी देखभाल में वक्त बिताना चाहता है. कई ऐसे लोग भी होते हैं,जिन्हें कुछ डिफरेंट लुक चाहिए होता है. ऐसे लोगों के लिए हम लेकर आये हैं खास आइडियाज. आइए जानते है वेस्ट मैटेरियल से कैसे सजा सकते है अपना गार्डन

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 9:38 AM

आजकल गार्डनिंग लोगों की हॉबी बनती जा रही है. हर कोई घर पर एक छोटा-सा गार्डन बनाना चाहता है और उसकी देखभाल में वक्त बिताना चाहता है. कई लोग गार्डन में तरह-तरह के पौधे और पत्तियां लाते हैं और उनकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. कई ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें कुछ डिफरेंट लुक चाहिए होता है. ऐसे लोगों के लिए हम लेकर आये हैं खास आइडियाज, जिनकी मदद से आप घर के वेस्ट मैटेरियल का इस तरह इस्तेमाल कर पायेंगे कि आपकी गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लग जायेगा. आइए जानते हैं कि वेस्ट मैटेरियल से कैसे सजा सकते हैं अपना गार्डन.

पुराने बैग से तैयार करें वर्टिकल गार्डन

पुराने हो चुके लेदर बैग फेंके नहीं, बल्कि इन्हें नया लुक देकर आप ड्रॉइंग हॉल की दीवार पर सजा सकती हैं. आप चाहें, तो इसे सजाने के लिए आर्टिफिशि‍यल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह वर्टिकल गार्डन आपके घर-बाहर की खूबसूरती बढ़ा देगा.

जूते-चप्पल से बढ़ाएं गार्डन की खूबसूरती

हर किसी के घर में पुराने जूते या चप्पल मिल जाते हैं. अब ये किसी काम के नहीं हैं तो आप इनसे अपनी गार्डन की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. इसके लिए आपका कोई खर्च भी नहीं होगा. आप पुराने जूते या चप्पल में छोटे-छोटे पौधे लगा दें. यह काफी डिफरेंट लुक देगा.

पुरानी साइकिल से दें विंटेज लुक

कई बार घर में पुरानी साइकिल होने पर हम उसे कबाड़ में बेच देते हैं, लेकिन आप इसका इस्तेमाल गार्डन को सजाने में भी कर सकती हैं. इसकी मदद से आप अपने गार्डन को विंटेज लुक दे सकती हैं. सबसे पहले आप साइकिल को पेंट करें. इसके बाद उसके चारों तरफ मनी प्लांट के हैंगिंग वाले गमले लटा दें. यह काफी खूबसूरत लगेगा.

कार के पुराने टायर से सजाएं गार्डन

घर में कार के पुराने टायर हैं, तो आप इनसे अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकती हैं. गार्डन को आप कलरफुल भी बना सकती हैं. सबसे पहले कार के टायर को अलग-अलग कलर से पेंट कर लें. उस पर पेंटिंग या चित्र भी बना सकती हैं. अब इसमें रंग-बिरंगे फूल लगा दें. आपके गार्डन की खूबसूरती इतनी बढ़ जायेगी कि आप खुद भी नजरें नहीं हटा सकेंगी.

Next Article

Exit mobile version