profilePicture

Feng Shui Tips:  घर में हो फैली अशान्ति को करना है शांत तो अपनाएं फेंगशुई के ये नियम 

Feng Shui Tips: फेंगशुई की नियमों को अपने जीवन में अपनाने से कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है, और घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है. चलिए जानते हैं उन नियमों के बार में जो फेंगशुई में अपनाने को कही गई है. में अपनाने को कही गई है.

By Prerna | June 13, 2025 11:33 AM
Feng Shui Tips:  घर में हो फैली अशान्ति को करना है शांत तो अपनाएं फेंगशुई के ये नियम 

Feng Shui Tips: कभी- कभी इंसान ऐसी परिस्थिति में आ जाता है जहां उसे मायूसी के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता है. ऐसे में उसका साथ सिर्फ उसका परिवार हीं देता है. परिवार मुश्किल से मुश्किल घड़ी में अपने अपनो का साथ नहीं छोड़ता है. लेकिन कभी कभी किसी की बुरी नजर लग जाने के कारण कई बार ऐसा होता है कि परिवार वालों के कुछ बातों को लेकर कुछ कहा-सुनी हो जाती हैं, और इन सब बातों का असर घर के सकारात्मक ऊर्जा पर पड़ता है. तो ऐसे में फेंगशुई की नियमों को अपने जीवन में अपनाने से कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है, और घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है. चलिए जानते हैं उन नियमों के बार में जो फेंगशुई में अपनाने को कही गई है. में अपनाने को कही गई है. 

बेडरूम

बेडरूम नींद पूरी करने की जगह होती है. इस जगह इंसान दिन भर की थकान के बाद कुछ देर आराम करता है. अपने आने वाले कल के बारे में सोचता है. आमतौर पर लोग ऐसा करते हैं कि अपनी हॉबी की चीजों को अपने कमरे में रखते या फिर सिलाई कढ़ाई के सामान को भी रखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अपने बेडरूम में कभी-भी परिवार के लोगों की फोटो को लगाते है लेकिन ऐसा नही करना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: गरीबी को करना है जड़ से खत्म, तो आज ही अपनाएं फेंगशुई के नियम

बाथरूम

यदि बाथरूम का दीवार और आपके बेडरूम का दीवार आपके सिरहाने में आता है तो उसके सामने वाले दीवार में आपको मिरर लगाना चाहिए. उस मिरर का भी मुहँ बाहर की तरफ होना चाहिए. बाथरूम की नाली को हमेशा साफ रखना चाहिए क्योंकि नाली सारी बुरी एनर्जी को बाहर निकाल देती है. इसके साथ ही बाथरूम की दीवारों में आपको कोई याचा रंग पेंट करवाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर के हर कोने में लाएं समृद्धि, फेंगशुई के ये नियम बदल सकते हैं आपका जीवन!

लिविंग रूम

इस रूम में फर्नीचर को हमेशा दरवाजे के सामने रखना चाहिए. इससे बाहर से आने-जाने वाले व्यक्ति पर घर में बैठे हुए इंसान की नजर रहेगी. इस रूम में जीतने भी कुसरी हो सभी के पीठ दीवार में स्टे होने चाहिए ताकि बैठने वाले व्यक्ति की पीठ हवा में न हो. 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version