Egg Boiling Hacks: जब भी हम उबले हुए अंडे बनाते हैं तो अकसर उनका छिलका उतारते समय परेशानी होती है. अंडे का छिलका टूट जाता है और अंडे की सफेदी भी खराब हो जाती है. लेकिन अगर आप एक छोटा-सा किचन हैक आज़माएं, तो ये समस्या दूर हो सकती है. इस आसान तरीके में आपको सिर्फ एक नींबू की जरूरत होगी.
उबालते समय डालें नींबू डालें आसानी से निकाल आएगा छिलका
Easy Egg Boiling Hacks: नींबू डालकर अंडा उबालने का तरीका

सबसे पहले एक पतीले में पानी भरें और उसमें अंडों को डालें. अब एक नींबू लें और उसे बीच से काट लें. नींबू के दोनों हिस्सों का रस उस पानी में निचोड़ दें जिसमें अंडे उबाल रहे हैं. चाहें तो नींबू के टुकड़े भी पानी में डाल सकते हैं. अब पतीले को गैस पर रखें और पानी को उबलने दें. लगभग 10-12 मिनट तक अंडों को अच्छी तरह उबालें. उबालने के बाद अंडों को ठंडे पानी में डालें और फिर उनका छिलका उतारें.
नींबू डालने से क्या फायदा होता है?

- नींबू की खटास (Acidity) अंडे के छिलके को मुलायम बना देती है.
- ये अंडे के अंदर की झिल्ली (membrane) को भी ढीला कर देती है, जिससे छिलका बहुत आसानी से उतर जाता है.
- अंडा उबालते समय छिलका टूटने की संभावना भी कम हो जाती है.
- यह एक नैचुरल और आसान तरीका है क्योंकि नींबू लगभग हर घर में मौजूद होता है.
Egg Boiling Tips: अंडा उबालते समय अपनाएं ये खास टिप्स

- अंडे उबालने के बाद तुरंत ठंडे पानी में डालें. इससे छिलका और आसानी से उतरता है.
- हमेशा ताजे अंडे उबालें. पुराने अंडे उबालने पर छिलका और ज्यादा चिपकता है.
- पानी में थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं. नमक डालने से अंडा टूटता नहीं है.
- अगर नींबू न हो तो सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह तरीका बिलकुल आसान, सस्ता और नेचुरल है. बाजार से कोई खास सामग्री लाने की जरूरत नहीं, बस आपके किचन में रखा नींबू ही काफी है. इस ट्रिक से आपके उबले अंडे का छिलका एक ही बार में उतर जाएगा और आपका समय बचेगा. तो अगली बार जब भी अंडे उबालें, इस नींबू वाले नुस्खे को जरूर आज़माएं.
अगर आप भी उबले अंडे का छिलका उतारते समय परेशान होते हैं, तो अब चिंता छोड़ें. नींबू डालकर अंडा उबालने की यह आसान ट्रिक आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. इस नेचुरल हैक से आपका काम आसान होगा और अंडे भी दिखने में सुंदर लगेंगे.
Also Read: How to Reduce Bloating: क्या पीरियड्स से पहले ब्लोटिंग सामान्य है? जानें कारण, लक्षण और आसान उपाय
Also Read: Women Health After Marriage: शादी के बाद महिलाओं की हेल्थ में आते हैं ये बदलाव