शादी से पहले जरूर करें आउट फिट चेक
कई बार शादी से कुछ दिन पहले लड़कियों को कुछ चीजों को लेकर टेंशन होती है और इसमें उनके वजन में उतार चढ़ाव होते रहता है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आप शादी से कुछ दिन पहले एक बार अपने लहंगे और बाकी सारी चीजों की फिटिंग को जरूर चेक करें ताकि फिटिंग को लेकर कुछ भी दिक्कत न हो.
एक्स्ट्रा गहने जरूर रखें
शादी वाले दिन दुल्हन को अपने साथ एक्स्ट्रा गहने जरूर रखने चाहिए ताकि अगर पार्लर में जाकर पहले वाले गहने पहनने का मन करे तो उसे बदला जा सकें. ऐसे में दुल्हन के साथ उसके परिवार में भी किसी को कोई दिक्कत नहीं होगा.
पिन और क्लिप जरूर रखें साथ
दुल्हन के लहंगे से लेकर चुन्नी तक सब कुछ बहुत भारी होता है. इसके साथ हर जगह पर दुल्हन के साथ पिन और क्लिप को हमेशा साथ रखना चाहिए, ताकि अगर दुल्हन का दुपट्टा निकाल जाए तो पिन से उसे ठीक किया जाए. अगर माँगटीका और कोई और गहना निकाल जाए तो क्लिप से उसे थी किया जाए ताकि दुलहन परेशान न हो.
सारे सामान को लेकर जाए
शादी के बाद नए घर में खुद को अजस्ट करने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने जरूरत के हिसाब से सभी चीजों को घर से लेकर ससुराल जाए. ताकि आपको कोई दिक्कत न हो.