Best Lipstick Shades For Dusky Bride: रेड, पिंक या न्यूड, जानें सांवली दुल्हन के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स
Best Lipstick Shades For Dusky Bride : सांवली दुल्हन के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स. जानें कैसे बरगंडी, डीप रेड, प्लम, पिंक और न्यूड जैसे ट्रेंडिंग शेड्स से आपके ब्राइडल लुक को बनाएंगे परफेक्ट.
Best Lipstick Shades For Dusky Bride: शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक बिल्कुल परफेक्ट और स्टनिंग लगे.खासकर सांवली स्किन वाली दुल्हनों के लिए अक्सर यह समस्या हाेती है कि लिपस्टिक का कौन सा रंग उनके लुक को सबसे ज्यादा निखारेगा.
गलत शेड पूरे ब्राइडल लुक को फीका कर सकता है वहीं सही शेड आपको रॉयल और कॉन्फिडेंट फील करा सकता है.तो चलिये जानते हैं सांवली स्किन वाली दुल्हन के लिये कौन सा लिपस्टिक शेड्स बेस्ट है.
बरगंडी और वाइन रेड : बरगंडी और वाइन रेड जैसे गहरे शेड्स सांवली रंगत को एक शाही और बोल्ड फिनिश देते हैं.ये रंग मेन वेडिंग फंक्शन या शाम की रस्मों में दुल्हन के चेहरे पर एक रिच ग्लो जोड़ते हैं.
डीप रेड और ब्रिक रेड : क्लासिक ब्राइट रेड की जगह इस बार डीप रेड, ब्रिक रेड और टेराकोटा जैसे वार्म अंडरटोन वाले शेड्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ये रंग सांवली स्किन पर बहुत खूबसूरती से उभरते हैं और लुक को परफेक्ट ब्राइडल टच देते हैं.
प्लम और बेरी शेड्स : प्लम, क्रैनबेरी और डीप बेरी जैसे टोन आधुनिक दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं. ग्लैमरस और स्टाइलिश अपील के कारण इन्हें खासतौर पर रिसेप्शन और कॉकटेल नाइट में चुना जा रहा है.
न्यूड शेड्स : मेहंदी और हल्दी जैसे हल्के फंक्शंस के लिए वार्म अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स परफेक्ट माने जाते हैं. चॉकलेट ब्राउन, कैरामेल, सिनेमन और टोफी ब्राउन जैसे शेड्स होंठों को नैचुरल और क्लासी लुक देते हैं.
Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Also Read : Top Lipstick Shades 2025: इन 5 शेड्स को अपनाएं और 5 मिनट में पाएं बोल्ड और ट्रेंडी लुक
