Baby Names: किसी भी घर में जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी के मन में सिर्फ यह ख्याल होता है कि इसे किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो पूरे परिवार पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्ची के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ है या फिर होने वाला है. आज हम आपकी बेटी के लिए बेहद ही खूबसूरत नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. जब आप अपनी बेटी के लिए इस लिस्ट में से एक नाम चुनते हैं तो जो भी इन्हें सुनता है एक बार तारीफ जरूर करता है. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
आपकी बेटी के लिए कुछ तारीफ के योग्य नाम
- आरना: इस नाम का अर्थ होता है लहार या फिर नदी.
- आयरा: इस नाम का अर्थ होता है सिद्धांत.
- आशना: इस नाम का अर्थ होता है प्रिय.
- अदाह: इस नाम का अर्थ होता है आभूषण.
- बिपाशा: इस नाम का अर्थ होता है एक नदी.
- ब्रिंदा: इस नाम का अर्थ होता है तुलसी.
- ब्राम्ही: इस नाम का अर्थ होता है देवी सरस्वती.
- भूमिजा: इस नाम का अर्थ होता है पृत्वी या फिर माता सीता.
- चार्वी: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरत.
- चैत्रा: इस नाम का अर्थ होता है नयी उज्जवल रौशनी.
- चारू: इस नाम का अर्थ होता है सुखद.
- छवि: इस नाम का अर्थ होता है प्रतिबिंब.
- दीपाश्री: इस नाम का अर्थ होता है एक रौशनी.
- दक्षिणा: इस नाम का अर्थ होता है भगवान को दिया गया दान.
- दक्षता: इस नाम का अर्थ होता है कुशल.
- दामिनी: इस नाम का अर्थ होता है बिजली.
- ईश्वी: इस नाम का अर्थ होता है भगवान.
- एकांशी: इस नाम का अर्थ होता है पूर्ण.
- इवा: इस नाम का अर्थ होता है जिंदगी.
- इवानी: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी.
Also Read: Baby Names: आपकी प्यारी से बेटी के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत और यूनिक नाम, साथ ही जानें अर्थ