Baby Names: किसी भी घर में जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी के मन में सिर्फ यह ख्याल होता है कि इसे किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो पूरे परिवार पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्ची के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपको इस नन्हीं सी राजकुमारी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं जो बेहद ही ज्यादा खूबसूरत होने के साथ ही मनमोहक भी हैं. जब आप इस लिस्ट में से अपनी बेटी के लिए एक नाम का चुनाव करते हैं तो इन नामों को जो भी सुनता है एक बार तारीफ जरूर करता है. तो चलिए डालते हैं लिस्ट पर नजर और साथ ही जानते हैं इन नामों के अर्थ.
बेटी के लिए खूबसूरत और मनमोहक नाम
- आभा: इस नाम का अर्थ होता है वैभव, प्रकाश.
- आयशा: इस नाम का अर्थ होता है जीवित.
- ऐश्वर्या: इस नाम का अर्थ होता है समृद्धि, धन.
- अमीना: इस नाम का अर्थ होता है सकुशल और सुरक्षित.
- आमना: इस नाम का अर्थ होता है सुरक्षा.
- भावना: इस नाम का अर्थ होता है उत्पादन, अभिव्यक्ति, विचार, भावना.
- चंदना: इस नाम का अर्थ होता है सुगंधित लकड़ी या चंदन.
- चंद्रा: इस नाम का अर्थ होता है चांद या फिर चमक.
- देवकी: इस नाम का अर्थ होता है दिव्य, स्वर्गीय.
- देविका: इस नाम का अर्थ होता है देवी.
- दीपा: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश, दीपक.
- दिव्या: इस नाम का अर्थ होता है दिव्य, स्वर्गीय.
- एझील: इस नाम का अर्थ होता है खूबसूरती.
- गौरी: इस नाम का अर्थ होता है सफेद या फिर पीला.
- ग्रीष्मा: इस नाम का अर्थ होता है गर्मी का मौसम.
Also Read: Baby Names: आपकी प्यारी से बेटी के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत और यूनिक नाम, साथ ही जानें अर्थ