3 Trending Lipstick Shades: अब रेड और पिंक नहीं! ये 3 शेड्स बने हर लड़की की पहली पसंद…जानें क्यों ये ट्रेंड में हैं

3 Trending Lipstick Shades: ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स: न्यूड, ब्राउन और प्लम ने रेड-पिंक को किया पीछे! जानें कौन सा शेड देगा आपको परफेक्ट लुक

By Pratishtha Pawar | February 19, 2025 2:14 PM

3 Trending Lipstick Shades: अगर आपको लगता है कि रेड और पिंक लिपस्टिक ही हर लड़की की फेवरेट होती है, तो अब वक्त है इस सोच को बदलने का. ट्रेंड्स बदल चुके हैं और नए लिपस्टिक शेड्स ने फैशन की दुनिया में अपनी जगह बना ली है. न्यूड, ब्राउन और प्लम जैसे कलर्स लड़कियों की पहली पसंद बन रहे हैं. ये शेड्स न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि हर स्किन टोन पर खूबसूरत भी दिखते हैं.

आइए जानते हैं वो तीन ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स, जिनका क्रेज हर लड़की के बीच बढ़ता जा रहा है.

Trending Lipstick Shades: ये 3 लिपस्टिक शेड्स बनी हर लड़की की पहली पसंद, रेड-पिंक का क्रेज हुआ फीका!

1. ब्राउन शेड – बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए

3 trending lipstick shades: अब रेड और पिंक नहीं! ये 3 शेड्स बने हर लड़की की पहली पसंद…जानें क्यों ये ट्रेंड में हैं

ब्राउन लिपस्टिक (Brown Lipstick) का ट्रेंड इस साल तेजी से बढ़ा है. ये शेड क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है, जो हर स्किन टोन पर सूट करता है. ब्राउन लिपस्टिक खासतौर पर मेटालिक या मैट फिनिश में ज्यादा पसंद की जा रही है. इसे आप कैज़ुअल से लेकर पार्टी लुक तक आसानी से कैरी कर सकती हैं.

2. न्यूड शेड – सिंपल लेकिन सोफिस्टिकेटेड लुक

3 trending lipstick shades: अब रेड और पिंक नहीं! ये 3 शेड्स बने हर लड़की की पहली पसंद…जानें क्यों ये ट्रेंड में हैं

अगर आप ऐसा शेड चाहती हैं जो नैचुरल लुक दे और हर आउटफिट के साथ मैच करे, तो न्यूड लिपस्टिक (Nude Lipstick) बेस्ट ऑप्शन है. हल्के पीच, बेज और ब्राउन टोन वाले न्यूड शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं. खासकर, ऑफिस वियर और मिनिमल मेकअप लुक के लिए न्यूड लिपस्टिक का ट्रेंड काफी बढ़ गया है.

3. प्लम शेड – स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक

3 trending lipstick shades: अब रेड और पिंक नहीं! ये 3 शेड्स बने हर लड़की की पहली पसंद…जानें क्यों ये ट्रेंड में हैं

अगर आप रेड और पिंक शेड से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो प्लम शेड (Plum Shade) परफेक्ट रहेगा. यह डीप पर्पल और बरगंडी टोन का मिक्स होता है, जो चेहरे को ग्लैमरस लुक देता है. खासतौर पर विंटर और पार्टी सीजन में प्लम लिपस्टिक काफी पॉपुलर हो रही है.

अब सिर्फ रेड और पिंक ही नहीं, बल्कि ब्राउन, न्यूड और प्लम जैसे शेड्स भी हर लड़की की मेकअप किट का अहम हिस्सा बन चुके हैं. अगर आप भी अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स को जरूर अपनाएं और अपने स्टाइल को एक नया ट्विस्ट दें!

Also Read: Darkness Around Mouth: चावल के आटे, दही और शहद से दूर करें होंठों के आसपास की कालिमा

Also Read: 3 Home Remedies for Dry lips: फटे होंठों से पाएं छुटकारा जानें 3 आसान घरेलू उपाय

Also Read: Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स