Cosmetic Gynecologist पर सीएमई और वर्कशॉप आयोजित

Cosmetic Gynecologist: प्रसूति एवं महिला रोग के नए ब्रांच 'कॉस्मेटिक गायनोकॉलोजिस्ट' पर एक दिवसीय सीएमई और वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पद्मश्री डॉ.शांति रॉय ने किया.

By Shaurya Punj | March 21, 2023 8:40 AM

Cosmetic Gynecologist: प्रसूति एवं महिला रोग के नए ब्रांच ‘कॉस्मेटिक गायनोकॉलोजिस्ट’ पर एक दिवसीय सीएमई और वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पद्मश्री डॉ.शांति रॉय ने किया.

कार्यक्रम में बोलते हुए पाठ्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. मिनी आनंद, सीनियर कंसलटेंट, (आब्स एंड गायनोकोलॉजी) ने सीएमई और वर्कशॉप में उपस्थित डॉक्टरों को बताया कि यह एक बिल्कुल नई शाखा है, जिसमें महिलाएं तनाव के मूल या जड़ से मुक्ति पा सकती हैं. इसमें यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस, माइल्ड प्रोलैप्स, गंभीर योनि संक्रमण और वैजाइनल लैक्सीटी या योनि का ढीलापन जैसी समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.

इस एक दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स एंड वर्कशॉप में बिहार और झारखंड के 75 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. यह सीएमई ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी, एसोसिएशन ऑफ़ कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी और सन हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया था.

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि डॉ. प्रमिला मोदी, डॉ. सुषमा पांडेय थीं. वहीं फैकल्टी के रूप में डॉ. गरिमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी और गुजरात की डॉ. जिग्नेश वाघासिया ने इस नए ब्रांच के बारे में उपस्थित प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञों को बताया.

डॉ राजीव आनंद

Next Article

Exit mobile version