Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twists: कावेरी का भूत सुंदर का सच सबके सामने लाएगा, अरमान और अभीरा का प्लान होगा हिट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा ग्रैंड फूड फेस्टिवल कॉम्पिटिशन से अपना नाम वापस लेना चाहती है. हालांकि मायरा चाहती है कि उसकी मां ये कॉम्पिटिशन जीत जाए. अरमान, मायरा का ख्याल रखने की बात कहेगा ताकि अभीरा कॉम्पिटिशन में अपना ध्यान दे पाए.

By Divya Keshri | September 29, 2025 10:17 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त और धमाकेदार होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान पानी में भीग जाते हैं. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का अहसास होता है. गीतांजलि दोनों को साथ में देख लेती है और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है. अभीरा, गीतांजलि से बात करने जाती है और उसे बताती है कि ये बस एक गलती थी. गीतांजलि उसकी बात नहीं समझती है और उसे अरमान से दूर रहने के लिए कहती है.

सुंदर का पर्दाफाश करने का अभीरा और अरमान ने बनाया प्लान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रिसॉर्ट में कावेरी और मायरा को एक पुरानी सफाईकर्मी बताती है कि भूत किसी को नहीं छोड़ेगा. अभीरा और अरमान को उसकी बातों पर यकीन नहीं होता. उन्हें लगता है कि इसके पीछे सुंदर का हाथ है. दोनों मिलकर सुंदर का पर्दाफाश करने का प्लान करते हैं. इसमें उसकी मदद कावेरी करती है. सुंदर को उसके जाल में फंसाने के लिए कावेरी भूत का वेश धारण करती है. दूसरी तरफ अभीर को कियारा के साथ उसके माता- पिता मनोज और मनीषा देख लेते हैं. दोनों उसे कियारा से दूर रहने के लिए कहते हैं.

कावेरी की जाल में सुंदर फंस जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा के रिसॉर्ट में अरमान नहीं रुकना चाहता और वहां से जाना चाहता है. अरमान, गीतांजलि की वजह से अभीरा को और परेशान नहीं देखना चाहता है. हालांकि मायरा दोनों को रोक लेती है. अरमान से मायरा कहती है कि वह अभीरा के ग्रैंड फूड फेस्टिवल कॉम्पिटिशन तक रुक जाए. दूसरी तरफ अभीरा बीमार है और फूड कॉम्पिटिशन से बाहर निकलने का फैसला लेती है. मायरा उसे ऐसा करने से रोकती है. अरमान, मायरा का ध्यान रखेगा और वह अभीरा को प्रतियोगिता में ध्यान देने के लिए कहता है. वहीं, सुंदर, कावेरी के जाल में फंस जाता है और सारा सच बता देता है. अरमान सब कुछ रिकॉर्ड कर लेता है.

यह भी पढ़ेंYeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अभीरा और अरमान की बढ़ती नजदीकियां से परेशान होगी ये शख्स, भूत वाले राज से हटेगा पर्दा