Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म आपके वीकेंड और वीकडेज का साथी है. जहां हर हफ्ते नए नए वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती है. इस हफ्ते भी कुछ ऐसी वेब सीरीज आई है, जिसने आते ही ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. इन वेब सीरीज को दर्शक इतना पसंद कर रहे है कि इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. इसी के साथ आज हम आपको ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी पर ट्रेंड कर रही टॉप 5 वेब सीरीज का नाम बताएंगे. ये सभी इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है.
Criminal Justice: A Family Matter
एक्टर पंकज त्रिपाठी की इस सीरीज ने ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. 29 मई को इस सीरीज का चौथा सीजन जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है. इसके पहले तीनों सीजन को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था, जिसके बाद यह दर्शकों की फेवरेट बन गई है. इस सीरीज के चौथे सीजन को अब तक 8.4 मिलियन व्यूज मिल चुके है, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Heart Beat Season 2
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज टॉप 2 पर ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आया और इसकी कहानी फैंस के दिल को छू गई. पहले सीजन के हिट होने के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को रिलीज कर दिया है. जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज को भी बहुत देखा जा रहा है.
The Last of Us Season 2
जियो हॉटस्टार की यह एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिप्टिक सीरीज है, जिसमें दुनिया के खत्म होने और 2 अंतिम बचे लोगों की कहानी दिखाई गई है. इसे भी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. टॉप 3 पर ट्रेंड कर रही इस सीरीज को आईएमबीडी पर इस सीरीज को 10 में से 8.6 रेटिंग मिली है.
Hai Junoon! – Dream. Dare. Dominate.
जियो हॉटस्टार की यह सीरीज टॉप 4 पर आती है. नील नितिन मुकेश और जैकलिन फर्नांडीज की इस सीरीज में मिसफिट्स और सुपरसोनिक्स के वर्चस्व के लिए लड़ाई की कहानी दिखाई गई है. यह वेब सीरीज रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो गई है.
Kankhajura
सोनी लिव पर ट्रेंड कर रही यह सीरीज टॉप 5 पर है. यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. इस सीरीज की कहानी बहुत अलग है, जिसके स्टोरीलाइन भी कैची है. 30 मई को रिलीज इस सीरीज ने भी ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. दर्शकों के बीच यह वेब सीरीज बार बार देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: New Web Series: नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज के नए सीजन का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Dipika Kakar: कई बार डेट टालने के बाद आज होगी एक्ट्रेस की सर्जरी, पति शोएब इब्राहिम ने दी फैंस को अपडेट