Panchayat Star Cast Fees: सचिव जी ने वसूले लाखों, तो प्रधान जी को मिली रिंकू देवी से भी कम फीस
Panchayat Star Cast Fees: हिट वेब सीरीज 'पंचायत' के सीजन 4 की रिलीज से पहले जानें जीतेंद्र कुमार से लेकर नीना गुप्ता तक की पिछले सीजन की फीस कितनी थी. साथ ही पंचायत 4 के बारे में पूरी डटिल जानें.
Ad
By Sheetal Choubey | June 11, 2025 10:21 AM
Panchayat Star Cast Fees: अमेजन प्राइम की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने शानदार कंटेंट, ह्यूमर और रियलिस्टिक किरदारों की वजह से फैंस की फेवरेट बनी हुई है. अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और ‘पंचायत सीजन 4’ जुलाई में रिलीज होने वाला है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है. जहां दर्शक कहानी और किरदारों के आगे की झलक देखने के लिए बेताब हैं, वहीं लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इस शो के एक्टर्स ने इसके लिए कितनी फीस ली थी. ऐसे में आइए हम आपको सचिव जी से लेकर प्रधान जी की फीस बताते हैं.
सचिव जी की फीस कितनी थी?
पंचायत के पिछले सीजन यानी सीजन 3 में सचिव जी जीतेंद्र कुमार का किरदार निभा रहे अभिषेक त्रिपाठी ने प्रति एपिसोड 70,000 रुपए चार्ज किये थे. यानी कुल 5.6 लाख लाख रुपए. इसी के साथ वह शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए.
नीना गुप्ता को मिले इतने लाख
सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता को 50,000 प्रति एपिसोड मिले यानी कुल 4 लाख हुए. पंचायत में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
प्रधान जी की फीस रिंकू देवी से कम?
पंचायत सीरीज के सीजन 3 में प्रधान जी ब्रिज भूषण दुबे का किरदार निभा रहे रघुवीर यादव को 40,000 प्रति एपिसोड यानी कुल 3.2 लाख रुपए मिले. पिछले सीजन के आखिर में इनपर हमला होते हुए दिखाया गया था. अब इस सीजन में उसी से कहानी की शुरुआत होगी.
विकास ने भी लाखों में ली फीस
सचिव जी के साथ नजर आने वाले विकास का किरदार निभा रहे चंदन रॉय ने 20,000 प्रति एपिसोड लिए. यानी कुल 1.6 लाख रुपए. एक्टर ने सीरीज में अपने मासूम लेकिन मजेदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया.
पंचायत 4 से क्या है उम्मीद?
‘पंचायत सीजन 4’ में भी वही पुरानी कास्ट नजर आने वाली है. इस बार कहानी में चुनाव की हलचल देखने को मिलेगी, जिसमें मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं, प्रधान जी पर हुए हमले की गुत्थी भी इसी सीजन में सुलझेगी. यह सीरीज जुलाई में रिलीज होगी लेकिन रिलीज डेट का अभी इंतजार है.