Panchayat Season 5 OTT Release: इस साल पंचायत 5 प्राइम वीडियो पर देगी दस्तक, जरूर जानें

Panchayat Season 5: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत 4 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फाइनली मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट भी कर दी है. उन्होंने बताया कि नई कहानी कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

By Ashish Lata | July 7, 2025 3:37 PM
an image

Panchayat Season 5: अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘पंचायत’ की चौथी किस्त का प्रीमियर 24 जून, 2025 को हुआ. उत्तर प्रदेश के एक फुलेरा गांव में सेट की गई कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ग्रामीण भारत की वास्तविकताओं के साथ हास्य का मिश्रण दिखाती है. चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा की ओर से निर्मित इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका और फैजल मलिक जैसे स्टार्स की टोली है. इसी बीच अब मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी.

कब आएगी पंचायत सीजन 5

प्राइम वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए और पंचायत सीजन 4 की ब्लॉकबस्टर सफलता को एंजॉय करते हुए नया सीजन अनाउंस किया. ओटीटी दिग्गज ने वेब सीरीज का धांसू पोस्टर शेयर किया. जिसमें पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही है. इसी में नीचे लिखा है नया सीजन आ रहा है साल 2026 में… सिर्फ प्राइम वीडियो पर. इसके अलावा कैप्शन में लिखा है, ”नमस्ते 5 फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिये…#पंचायतऑनप्राइम, नया सीजन, जल्द आ रहा है.”

पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट से फैंस हुए एक्साइटेड

पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट से फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”देख रहा है न बिनोद तुरंत में नया सीजन पर बड़ा अपडेट मिल गया… देखने के लिए फिर आतुर हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पंचायत सीजन 5 की कहानी क्या होगी… कहीं तो लीक भी हो गई है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वोटिंग सिस्टम चालू करके 2025 में ही रिलीज करवा दो… मजा आ जाएगा.”

रिंकी ने सीजन 5 को लेकर क्या कहा

रिंकी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री संविका ने ओटीटी प्ले के साथ एक इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि अपकमिंग सीजन के लिए प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है. उन्होंने साझा किया कि अगली किस्त के लिए उनके हिस्से पर काम शुरू हो गया है. पंचायत सीजन 1 साल 2020 में, सीजन 2 2022 में, सीजन 3 2024 में और सीजन 4 2025 स्ट्रीम हुआ था.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत के बाद उनका ये करीबी हुआ बीमार, पति पराग त्यागी बोले- निर्दयी लोग हमारे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version